दानाघाटों में नौ दिन से बत्ती गुल

By: Apr 24th, 2018 12:05 am

हरिपुरधार —उपमंडल संगड़ाह के दानाघाटों पंचायत के 40 घरों में पिछले नौ दिनों से बिजली गुल है। बिजली गुल होने से इस पंचायत के पांच गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण इसकी शिकायत विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों से कई बार कर चुके हैं, मगर विभाग आपूर्ति बहाल करने में आनाकानी कर रहा है। इस पंचायत के कैल, खलियांटी, बुरासधाला, नडि़याली व चंडग गांव में 13 अप्रैल को बिजली चली गई थी। ग्रामीणों ने 14 अप्रैल को इसकी सूचना बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को दी थी, मगर विभाग का कोई भी कर्मचारी लाइन की मरम्मत करने मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद भी विभाग के कर्मचारियों को फोन के माध्यम से कई बार समस्या बारे अवगत करवाया, मगर कर्मचारी बार-बार आनाकानी कर रहे हैं। कैल गांव के जागर सिंह, मुल्तान सिंह, केदार सिंह, जसमंत, कुलदीप शर्मा, वीरेंद्र कुमार व कैलाश ने बताया कि उनके गांव में कुल 25 घर हैं। उनका पूरा गांव पिछले नौ दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली गुल होने के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। न टीवी चल रहे और न ही बिजली से चलने वाले अन्य उपकरण चल रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे अधिक समस्या मोबाइल फोन चार्ज करने को लेकर आ रही है। गांव के लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए 11 किलोमीटर दूर पैदल चलकर घाटों गांव जाना पड़ रहा है। कैल गांव के अलावा खलियांटी (सात घर), चड़ग (पांच घर) व नडि़याली (तीन घर) आदि बस्तियों में भी बिजली गुल होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दानाघाटों पंचायत के कैल, बाइलग, अडि़याधार मोत व कांडी गांव के लोग पिछले छह वर्षों से बिजली की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि महीने में 10 से 12 दिन बिजली गुल रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि इन गांव के लिए जो लाइन बनी है उसमें तारों के स्पेन 700 से 800 मीटर लंबे हैं। हल्की सी हवा चलने पर भी तारें व बिजली के खंभे टूट जाते हैं और पूरे इलाकों में कई दिनों तक अंधेरे में डूब जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि वह कैल गांव को लंबे समय से द्राबिल गांव से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। यदि यह गांव द्राबिल से जुड़ जाता है तो सभी गांव में बिजली संकट से निजात मिल जाएगी। उधर, इस संबंध में जब जेई विक्रम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके पास दानाघाटों पंचायत से रविवार को ही बिजली न होने की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App