दुकानों-घरों में घुसा बारिश का पानी

By: Apr 6th, 2018 12:07 am

कुल्लू  – कुल्लू शहर में गुरुवार दोपहर बाद आसमान से बरसे कहर ने दुकानदारों को लाखों का चूना लगा डाला। बारिश से शहर के सरवरी, लोअर ढालपुर, कालेज रोड, ढालपुर, गांधीनगर में तो हालात इतने खराब हो गए कि दुकानों के साथ-साथ घरों के अंदर भी पानी जा घुसा। गुरुवार दोपहर बाद अचानक बरसे बादलों ने जहां घाटी के तापमान को गिरा डाला, वहीं दुकानदारों की मुश्किलें भी बढ़ा दीं। सरवरी में स्थित शर्मा ऑटो मोबाइल में तो दुकान के अंदर ही  तालाब बन गया। इसी तरह ढालपुर में भी दुकानों के भीतर पानी घुसा दिखाई दिया। कालेज गेट के समीप नालियां बंद हो जाने से सड़क पर पानी इकट्ठा हो गया, जो राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों के लिए भी नई आफत बना।  शहर के कुछ क्षेत्रों में तो घरों में भी पानी घुसा, जहां लोगों ने खुद मोर्चा संभाला और पानी को बहार निकाला। करीब दो घंटे तक मूसलाधार बारिश ने शहर की अधिकतर गलियों व सड़कों को तालाब में तबदील कर दिया, जो नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर गया। शहर में स्वच्छता के दावे करने वाला नगर परिषद शहर में पानी की निकासी को लेकर कितना अर्लट है, इसका अंजादा गुरुवार की बारिश से पता चल गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App