दौलतपुर चौक : कूड़ा संयंत्र नहीं लगा

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक – कस्बा दौलतपुर चौक को नगर पंचायत का दर्जा मिले 35 वर्ष से ऊपर का समय हो चुका है, लेकिन अभी तक सीवरेज की सुविधा तो दूर कूड़ा संयंत्र भी नहीं लगा है, जिससे पर्यावरण प्रेमी व स्थानीय लोग परेशान हैं। मिली जानकारी के अनुसार खुले में बिना फेंसिंग के डंप किए जा रहे कूड़े को खाकर नगर पंचायत में गोधन मर रहा है। एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान के प्रचार के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, ताकि जनता जागरूक हो सके दूसरी तरफ धरातल पर बुनियादी सुविधाएं नहीं जुटाई जा रहीं। वार्ड नंबर चार के पूर्व पार्षद योगराज व स्थानीय वासियों धर्म सिंह, रामपाल, सतनाम, दीपक आदि ने बताया  कि नगर पंचायत दौलतपुर चौक में सात वार्ड हैं, जिसकी पांच हजार के करीब आबादी और 10,000 के करीब फ्लोटिंग आबादी है, लेकिन सफाई व्यवस्था के नाम पर जो कूड़ा इकट्ठा प्रतिदिन किया जाता है, उसे वार्ड नंबर चार में दौलतपुर चौक-डोलवाह सड़क के किनारे खुले में डंप किया जाता है। फिर आग लगा दी जाती है, लेकिन जो कूड़ा, पोलिथीन आदि बच जाता है। उस गंदगी को गउएं खा जाती हैं। अभी तक लगभग एक दर्जन गोधन मौत के मुंह में समां चुका है। इसके अलावा डंप कूड़े से उठती दुर्गंध स्थानीय जनता को तो परेशान कर रही है। साथ ही गर्मियों में किसी बीमारी फैलने का कारण भी बन सकती है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार में खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है और तारबंदी, बाड़ आदि न होने की बजह से पशु कूड़ा खाने को मजबूर हैं। उन्होंने डीसी ऊना से मांग की है कि दौलतपुर चौक में डंपिंग क्षेत्र की तारबंदी की जाए। उधर, नगर पंचायत सचिव सतीश ठाकुर ने बताया कि नगर पंचायत दौलतपुर चौक में वार्ड चार में, जिस जगह कूड़ा फेंका जाता है। वहां पर एंगल लगाकर कंटीली तार लगाई गई थी, लेकिन किसी ने कंटीली तार व एंगल चुरा लिए हैं, जहां तक सॉलिड बेस्ट प्रबंधन, कूड़ा सयंत्र का प्रश्न है तो वो मामला सरकार के पास विचाराधीन है। मंजूरी मिलते ही लगा दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पूरे जिला की क्लस्टर सॉलिड बेस्ट प्रबंधन की योजना भी प्रस्तावित है। उसके लगने से भी इस समस्या से निजात मिलेगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App