नगर निगम वसूलेगी किराया

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

 धर्मशाला —नगर निगम धर्मशाला का लाखों रुपए का दुकानों का किराया डंप हो गया है। अब कई वर्षों के बाद म्युनिसिपल कारपोरेशन ने नोटिस जारी कर किराया वसूलने का मन बना लिया है। इतना ही नहीं, एमसी धर्मशाला का पेंडिंग रेंट न देने पर दुकानदारों के बिजली और पानी के कनेक्शन भी काट दिए जाएंगे। वहीं, निगम ने सब-लेटिंग के कारोबार पर शिकंजा कसने की भी तैयारी कर ली है। प्रबंधन ने दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए तीन माह में ही वर्षों से पेंडिंग चल रहे रेंट में से 16 लाख किराया वसूल भी लिया है।  नगर परिषद धर्मशाला के समय से वर्षों से पेंडिंग चल रहे लाखों रुपए के किराए को वसूलने की म्युनिसिपल कारपोरेशन ने तैयारी कर ली है। एमसी धर्मशाला ने दुकानों के रेंट पर कुंडली मारकर बैठे लोगों को नोटिस जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही बड़े डिफाल्टरों को बिजली-पानी काटने का भी अल्टीमेटम जारी कर दिया गया है। निगम को हर वर्ष लगने वाले लाखों रुपए के चुने से बचने के लिए पुराने रेंट को वसूलने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके तहत निगम ने सभी दुकानों और भवनों में चल रहे किराए को वसूलने के लिए नोटिस जारी करने की प्रक्रिया भी तेज कर दी है। धर्मशाला के कई दुकानदार सब-लेटिंग का बिजनेस करके खूब पैसा कमा रहे हैं, जबकि निगम को किराए देने के नाम पर अभी दूरी ही बनाए हुए हैं, जिससे निगम प्रबंधन को डंप हुए पैसे से भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। गौरतलब है कि इससे पहले नगर निगम के बड़े डिफाल्टर लाखों-लाखों रुपए का किराया दबाकर बैठे हुए हैं। बार-बार निर्धारित तिथियों में किराया जमा करवाए जाने की बात कहकर दोबारा कार्यालय में नहीं पहुंचते थे, लेकिन अब ऐसे लोगों पर निगम ने कड़ी कार्रवाई का डंडा बरपाएगा। वहीं, एमसी ने कार्रवाई करते हुए पेंडिंग चल रहे 16 लाख रुपए के करीब रेंट की वसूली भी पिछले तीन से चार माह में कर ली है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App