नडाल बार्सिलोना क्वार्टर फाइनल में

By: Apr 28th, 2018 12:08 am

हमवतन गुइलेर्माे गार्सिया को हराकर बनाई जगह, ग्रिगोर ने भी दर्ज की जीत

बार्सिलोना— विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने हमवतन गुइलेर्माे गार्सिया लोपेज को लगातार सेटों में 6-1, 6-3 से हराकर बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि पांचवें नंबर के खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव ने पसीना बहाकर जीत दर्ज की। 10 बार बार्सिलोना में चैंपियन रह चुके शीर्ष वरीय नडाल ने हमवतन खिलाड़ी पर आसान जीत दर्ज की और क्ले कोर्ट पर लगातार 40 सेट जीतने का रिकार्ड भी बना दिया। हालांकि पांचवीं रैंक बुल्गारियाई खिलाड़ी को ट्यूनीशिया के मालेक के खिलाफ तीन सेटों में पसीना बहाने के बाद 7-5 3-6 7-6 से जीत मिली। स्पेनिश खिलाड़ी और विश्व में 11वीं रैंक पाब्लो कारीनो बुस्ता ने 27वीं रैंक फ्रांस के एड्रियन मिनारियो को 6-2 4-6 7-6 से कड़े संघर्ष में हराया जो दिन का एक अन्य रोमांचक मुकाबला रहा और नडाल के कोर्ट के बराबर में खेला गया जिसने दर्शकों का खासा ध्यान खींचा। विश्व में 88वीं रैंकिंग के जज़रि ने पहले सेट में समर्पण के बाद दूसरे सेट में वापसी कर ली और तीसरे सेट में भी दूसरी वरीय दिमित्रोव के खिलाफ 4-2 की बढ़त बनाकर सभी को चौंका दिया। पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के एक दिन पहले मार्टिन क्लिजान के हाथों हारने और केई निशिकोरी के गार्सिया लोपेज के सामने रिटायर होकर बाहर हो जाने के बाद शीर्ष वरीय खिलाड़यिं में दिमित्रोव के भी बाहर होने की संभावना बढ़ गयी थी, लेकिन ट्यूनीशिया के खिलाड़ी को तीसरे सेट के टाईब्रेक में कंधे में दर्द के कारण मेडिकल टाइमआउट लेना पड़ा और 5-5 की बराबरी पर दिमित्रोव ने टाइब्रेक जीतकर उलटफेर टाल दिया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App