नया मंडी शहर विकसित करे प्रदेश सरकार

By: Apr 12th, 2018 12:01 am

शिमला— सिटीजन राइट प्रोटेक्शन फोरम ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पुराने मंडी शहर के स्थान पर शहर के आठ से 10 किलोमीटर के दायरे में खाली पड़ी सरकारी भूमि पर मंडी टाउनशिप बनाने की मांग की है। फोरम ने मुख्यमंत्री के मंडी को स्मार्ट सिटी के तहत विकसित करने के निर्णय को सराहनीय करार देते हुए सुझाव दिया कि कैहनवाल रोड व तल्याड़ रोड पर काफी शामलात भूमि खाली पड़ी है। यहां पर न्यू मंडी टाउनशिप बनाया जा सकता है और वहां पर मंडी की जनता को मॉडर्न सुविधाएं देकर पुराने मंडी शहर की ऐतिहासिक नगरी को भी बचाया जा सकता है। फोरम के महासचिव हरीश गुलेरिया ने कहा कि मंडी शहर एक पौराणिक मान्यताओं का शहर है और आज बढ़ती आबादी और दिन-प्रतिदिन बढ़ते वाहनों के बोझ को सहने की क्षमता कम होती जा रही है। इसलिए मुख्यमंत्री को चाहिए कि मंडी शहर का दायरा बढ़ाया जाए या नए रूप में एक शहर विकसित किया जाए। इससे जनता को सारी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ दिन-प्रतिदिन विकराल होती वाहन, पार्किंग की समस्या और सिकुड़ती सड़कों से राहत मिलेगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App