नारायणगढ़ में जांची विभागों की कार्यप्रणाली

By: Apr 12th, 2018 12:01 am

नारायणगढ़—  पुलिस हाऊसिंग बोर्ड लि. हरियाणा के चेयरमैन कम एमडी परमिंद्र राय ने रैस्ट हाउस नारायणगढ़ में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यो की समीक्षा करने के साथ-साथ जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर एसपी अभिषेक जोरवाल, अतिरिक्त उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह, एसडीएम मोनिका गुप्ता तथा डीएसपी राजबीर सैनी ने परमिंद्र राय का स्वागत किया। बैठक में उन्होंने पंचायती राज विभाग से संबंधित विकास कार्यो, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लीड बैंक मैनजेर से बैंकों द्वारा विभिन्न स्कीमों के माध्यम से दिए जाने वाले लोन, नगरपालिका से सम्बंधित विकास कार्य एवं स्वच्छता अभियानए पुलिस विभाग द्वारा कानून व्यवस्था एवं सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम आदि से सम्बंधित किए गए। कार्यो की समीक्षा करते हुए अपने-अपने विभाग से सम्बंधित टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के परवाणू में सरकार द्वारा गत दिसंबर मास में आयोजित किए गये तीन दिवसीय चिंतन शिविर के उपरांत सरकार द्वारा प्रशासनिक सचिव स्तर के सीनियर आईण्एण्एसण् तथा आईपीएस अधिकारियों को एक-एक ब्ॅलाक  आबंटित किए गए है और उन्हें नारायणगढ़ ब्लाक मिला है। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ ब्लाक से सम्बंधित सभी अधिकारी एक टीम भावना के साथ काम करें और जो लक्ष्य उन्हें दिये गये है उन्हें निर्धारित समयावधि में पूरा करें। उन्होंने अधिकारियों से सुझाव भी प्राप्त किये । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बैठक वे समय-समय पर लेते रहेगे और जो टारगेट उन्हें दिये गये है उसकी वे आगे भी समीक्षा करेगें। उन्होंने नारायणगढ ब्लाक से सम्बंधित पंचायती राज के विकास कार्यो का अवलोकन

गुलशन चंडीगढ़ कार एसोसिएशन के प्रधान

चंडीगढ़—चंडीगढ़ कार डीलर एसोसिएशन के हुए चुनाव में गुलशन कुमार ने जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर से प्रधान बन गए है। सेक्टर 7 में हुए चुनाव में एसोसिएशन के 64 रजिस्टर्ड मेंबर्स ने मतदान किया। मतदान में प्रधान पद के उम्मीदवार गुलशन कुमार को 36 व रुपिंदर वीर सिंह को 28 वोट हासिल हुए। इस अवसर पर एस के सूद, विशाल वालिया, अमरीक सिंह, चरणजीत  सेठी, अनिल कुमार और सुरजीत सिंह भी

मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App