नारी-सलांगडी-भलौन स्कूल छाए

By: Apr 14th, 2018 12:05 am

ऊना —स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान स्वच्छता की दृष्टि से बेहतर कार्य करने पर प्राथमिक पाठशाला नारी, मिडल स्कूल नंगल सलांगडी तथा उच्च पाठशाला भलौन को जिला स्तर पर अपनी-अपनी श्रेणी में अव्वल रहने पर सम्मानित किया जाएगा। जिला तथा खंड स्तर पर अव्वल रहे स्कूलों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुर्वेदा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री विपिन सिंह परमार 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के अवसर पर सम्मानित करेंगे।  उपायुक्त ऊना विकास लाबरू ने बताया कि स्कूल तथा स्कूल परिसर को स्वच्छ रखने के दृष्टिगत जिला तथा खंड स्तरीय समितियों का गठन किया गया था। इन समितियों द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च तथा वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में किए गए निरीक्षण में श्रेष्ठ पाए गए स्कूलों को जिला स्तर पर प्रथम रहने पर 50 हजार रुपए और खंड स्तर पर 20 हजार रुपए जबकि खंड स्तर पर द्वितीय स्थान हासिल करने पर दस हजार रुपए की राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्तर के स्कूलों में ऊना विकास खंड से प्राथमिक पाठशाला रामपुर प्रथम तथा अबादा बराना द्वितीय स्थान पर रही। बंगाणा विकास खंड से प्राथमिक स्कूल बौल पहले, भलौन दूसरे, अंब विकास खंड से मुबारिकपुर पहले, गघोह दूसरे, गगरेट विकास खंड से प्राथमिक स्कूल घनारी पहले, गुगलैहड दूसरे तथा विकास खंड हरोली से प्राथमिक पाठशाला पालकवाह प्रथम तथा भदौडी द्वितीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि मिडल स्कूलों में विकास खंड ऊना से मिडल स्कूल झूडोवाल पहले, मलाहत दूसरे, विकास खंड बंगाणा से डोहक पहले, मलांगड दूसरे, अंब से कुडेत पहले, खरोह दूसरे, विकास खंड गगरेट से  बडोह पहले, जाडला दूसरे तथा विकास खंड हरोली से जननी पहले तथा ईसपुर दूसरे स्थान पर रहा है। इसी तरह उच्च एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में विकास खंड ऊना के अंर्तगत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का प्रथम और बडोली द्वितीय, विकास खंड बंगाणा में राजकीय उच्च पाठशाला कियारियां प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुंधला द्वितीय, विकास खंड अंब से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुबारिकपुर प्रथम और राजकीय उच्च पाठशाला नंदपुर द्वितीय, गगरेट से उच्च पाठशाला डंगोह खास पहले व उच्च पाठशाला दयोली दूसरे तथा विकास खंड हरोली से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नंगल खुर्द प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भदसाली द्वितीय स्थान पर रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App