निसंतानों के लिए वरदान सेंटर ने लगाया कैंप

By: Apr 14th, 2018 12:02 am

जालंधर – निसंतान दंपतियों के लिए विशेष रियायती दरों पर जांच व इलाज का कैंप वरदान मेडिकल सेंटर 713, मोता सिंह नगर नजदीक बस स्टैंड में दस से 20 अप्रैल तक लगाया जा रहा है। सेंटर के प्रबंध निदेशक वरीश कुमार ने बताया कि इस दस दिवसीय कैंप में महिला रोगों व बांझपन के इलाज की विशेषज्ञ डा. सुमित पाल कौर, डा. शिल्पा, डा. रुचिका व टीम निसंतान दंपतियों की जांच व इलाज करेगी। सेंटर में बांझपन का इलाज अत्याधुनिक तकनीक से किया जाता है। अब तक हजारों दंपति यहां इलाज करके संतान सुख पा चुके हैं। कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। कैंप में हिमाचल दंपतियों का इलाज रियायती दरों पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए टाल फ्री नंबर 98140-21991 पर संपर्क करें।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App