नेताओं को स्कूलों में शॉल-टोपी पर बैन

By: Apr 17th, 2018 12:06 am

प्रदेश सरकार ने लगाई रोक, मुख्यातिथि को सिर्फ स्मृति चिन्ह देने के निर्देश

शिमला— स्कूलों में बच्चों के माध्यम से राजनेताओं को फूलमालाएं डलवाने और नेताओं को सम्मान के रूप में टोपी व शॉल देने के सालों पुराने चलन को सरकार ने खत्म कर दिया है। अब स्कूलों में मंत्रियों, विधायकों या दूसरे नेताओं को भेंट स्वरूप शॉल व टोपी नहीं दी जाएगी। केवल उनको मोमेंटो दिया जा सकता है। राज्य सरकार ने इस प्रचलन को बंद करने का ऐलान किया है और सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को इस संबंध में आदेश दे दिए हैं। स्कूलों में कार्यक्रम तो होंगे, लेकिन इनमें मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि का स्वागत  शॉल टोपी, गुलदस्ता व फू ल मालाओं से नहीं होगा। अभी तक बच्चों को कतारों में खड़ा किया जाता था और नेताओं को फूलमालाओं से लाद दिया जाता था। इस तरह के वीआईपी कल्चर को समाप्त करने का ऐलान शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया है। सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक  बातचीत में सुरेश भारद्वाज ने कहा कि स्कूलों में सम्मान के लिए केवल स्मृति चिन्ह ही इस्तेमाल किए जा सकेंगे।  उन्होंने स्कूल प्रधानाचार्य, अध्यापकों को स्कूलों में इस तरह के आयोजनों में उक्त परंपरा बंद करने को कहा है। स्कूली छात्र भी इस दौरान मुख्य अतिथियों को मालाएं नहीं पहनाएंगे।

फिजूलखर्ची पर लगेगी लगाम

शिक्षा मंत्री भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के समारोहों में फिजूलखर्ची होती है। इसे रोकने के लिए इस तरह का कदम उठाया जा रहा है। प्रधानाचार्यों को इस पर गंभीरता बरतनी होगी और यदि कोई मामला सामने आता है तो  कार्रवाई की जाएगी।   शॉल, टोपी, फूलों के गुलदस्ते पर अनावश्यक खर्च किया  जा रहा है, जिस पर तुरंत रोक लगाई जानी जरूरी है। पूर्व सरकार ने स्कूल परिसर में  धार्मिक  व राजनीतिक पार्टी के कार्यक्रमों को करवाने पर रोक लगाई थी, जिसके बाद अब नेताओं के सम्मान पर रोक लगाई गई है।

एसएमसी को छूट

एक तरफ सरकारी पैसे से इस तरह की चीजों पर खर्चा नहीं किया जाएगा वहीं दूसरी ओर स्कूल प्रबंधन कमेटियों को अपने कार्यक्रमों में छूट रहेगी। एसएमसी स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम करवा सकती है। वे मुख्यातिथि व विशेष अतिथि का सम्मान शॉल टोपी, गुलदस्ते व फू ल मालाओं से कर सकती हैं, लेकिन इस में केवल समिति के सदस्य ही शामिल हो सकेंगे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App