नेपाली महिला के बताने पर शुरू हुई कार्रवाई

By: Apr 24th, 2018 12:08 am

आरोपी पहले भी कर चुका है बलात्कार की कोशिश, प्रकरण के बाद से ही था गायब

ठियोग— बिटिया रेप एंड मर्डर केस की गुत्थी आखिरकार सुलझती नजर आ रही है।  केस के मुख्य आरोपी द्वारा यहां दांदी के जंगल में निशानदेही के बाद  इस मामले में 25 अप्रैल के बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। आरोपी की उम्र 20 से 25 साल के बीच है, जो कि चरानी का काम करता था। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर सीबीआई इस आरोपी तक पहुंची कैसे, जिसका अभी तक सीबीआई ने खुद भी खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि मंडी जिला का रहने वाला चरानी दांदी व आसपास के इलाके में काम करता था तथा नशे का आदि था। सोमवार को जब सीबीआई आरोपी को हलाईला के दांदी व बानकुफर ले गई तो यहां पर कमल नेगी के पास रहने वाले एक नेपाली मूल के व्यक्ति प्रेम बहादुर ने इसकी पहचान की। जब सीबीआई आरोपी से निशानदेही करवा रही थी, तभी प्रेम बहादुर इसे पहचान गया। हालांकि इसका चेहरा ढका हुआ था, लेकिन नेपाली ने इसे फिर भी पहचान लिया। उसने वहां लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि यह चरानी शराब पीने अकसर उसके पास आता था, जबकि सीबीआई पिछले 10 महीने से बानकुफर में जगह-जगह लोगों से पूछताछ कर रही थी, तभी सीबीआई को एक नेपाली महिला ने बताया कि मंडी का रहने वाला यह चरानी उसके साथ भी पहले अश्लील हरकतें कर चुका है। इसके बाद उसका पति उसे लेकर मुंबई चला गया था, लेकिन सीबीआई अधिकारियों द्वारा पूछताछ के दौरान नेपाली महिला ने बताया कि वही इस केस का आरोपी हो सकता है, जिसके बाद इसकी तलाश शुरू की गई। आरोपी घटना वाले दिन से ही लापता था और सीबीआई ने इसके घर पर भी पूछताछ के लिए दबिश दी थी, लेकिन यह घर से भी फरार चल रहा था। इसके बाद सीबीआई को पूरी तरह से शक हो गया कि बिटिया केस का यह अहम सुराग हो सकता है और इसके बाद इसकी धरपकड़ शुरू की गई। मोबाइल लोकेशन से पीछा करने के बाद इसे उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया। इलाके में चर्चा है कि बिटिया केस में पकड़ा गया आरोपी नशेड़ी किस्म का है, जो कि यहां पर कई बार दिन भर नशे में धुत्त रहता था।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App