नेरवा में लोगों को बताई मोदी सरकार की नीतियां

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

नेरवा, चौपाल – मिशन नरेंद्र मोदी पीएम अगेन कैंपेन के अंतर्गत मिशन महामंत्री संजय राणा की अध्यक्षता में नेरवा में कैंपेन के चौपाल मंडल द्वारा नेरवा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैंपेन के प्रदेश प्रवक्ता राकेश पठानिया, महामंत्री प्रभा भांगरा व चौपाल मंडल की अध्यक्ष सुरेंद्रा चौहान विशेष रूप से उपस्थित रहीं। भाजपा इस कार्यक्रम को सरकार के सहयोगी के रूप में चला रही है। संजय राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिंदोस्तान की विश्व स्तर पर एक नई पहचान बनी है व देश कामयाबी की नई बुलंदियां छू रहा है। उनके द्वारा हर एक वर्ग के उत्थान के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लाई जा रही हैं। मिशन का एक उद्देश्य यह भी है कि 2019 में नरेंद्र मोदी को एक बार पुनः प्रधानमंत्री बनाया जाए। उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि मिशन को सफल बनाने में दिन-रात जुट जाएं। इस अवसर पर इंदु शर्मा, प्रभा ठाकुर, प्रेम लता बेस्टा, ममता ब्रागटा, सुनीता चौहान, संतोष शर्मा, अनीता, स्नेहलता, कौशल्या, पूनम, सुजाता, बेबी, बबिता, रीमा चौहान, पुष्पा, अनीता गांग, ममता, हरीतिका, सरस्वती, सोनू, रुचि, ऊमा, सरिता, ऊषा, कल्पना, वीना, रेखा कांटा, संतोषी, अनिता, शिक्षा, ममता, नेहा, रीना, सानवी व लता आदि मौजूद रहीं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App