नौहराधार स्कूल का छात्रावास खस्ताहाल

By: Apr 29th, 2018 12:05 am

 नौहराधार —नौहराधार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का छात्रावास दयनीय अवस्था में है। पाठशाला परिसर में बनी यह बिल्डिंग मरम्मत के लिए तरस रही है। प्रदेश सरकार द्वारा इस भवन के लिए आज तक कभी भी बजट नहीं आया। यह भवन आज के समय में खंडहर बनकर रह गई है। बच्चों के लिए बनाए गए सारे कमरे जर्जर अवस्था में हैं। 50 वर्ष पुराने इस भवन की सरकार ने कोई सुध नहीं ली है कि नौहराधार में भी हमारा छात्रावास का सुंदर भवन है। इसमें भी बच्चों का ठहराव हो सकता है। यह छात्रावास जब सही हालत में था तो यहां पर दूरदराज के छात्र आवास किया करते थे। छात्रावास न होने के चलते बाहर के बच्चे अतिरिक्त पैसा देकर किराए के कमरों में रह रहे हैं। इस पाठशाला में चौरास, देवना, बांदल, भंगाड़ी, चोकर आदि क्षेत्रों से शिक्षा ग्रहण करने दूर-दूर से आते हैं। यदि यह छात्रावास सही हालत में होता तो बच्चे यहां पर आवास कर सकते हैं। अतिरिक्त कमरों में कक्षाएं बिठाई जा सकती हैं, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इस भवन में दीवारों से प्लास्टर गिर चुका है। छत खत्म हो चुकी है, बिजली की बायरिंग उखड़ चुकी है, सीलिंग उखड़ गई है। यह भवन भूत बंगला लगता है। इस छात्रावास के पास प्राथमिक पाठशाला भी है। बच्चे इस भवन के इर्द-गिर्द घूमते हैं। यह बच्चे भी जर्जर भवन से असुरक्षित है। क्षतिग्रस्त भवन से आए दिन निराश्रित पशुओं का विद्यालय परिसर में जमावड़ा लगा रहता है।  इस समस्या को कई बार स्कूल प्रबंधन कमेटी ने सरकार के समक्ष रखी है। अब तो सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं। इस छात्रावास के लिए 23 सितंबर, 2016 को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को तथा लोक निर्माण विभाग को दिशानिर्देश दिए थे कि शीघ्र इसका प्राकलन तैयार करें, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है। उसके बाद इसकी कोई सुध नहीं ली जा रही है। उधर कार्यवाहक प्रिंसीपल जितेंद्र चौहान, प्रवक्ता सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि इस बारे में प्रबंधन कमेटी व अध्यापकों ने लोक निर्माण को अवगत करवाया है। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अधिशाषी अभियंता केएल चौधरी ने बताया कि 26 लाख का प्राकलन इस भवन का उच्चाधिकारी को भेज दिया गया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App