पंचायत सचिव बनाएं राशनकार्ड

By: Apr 11th, 2018 12:20 am

डिपो संचालकों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपा मांगपत्र

मंडी –प्रदेश पीडीएस डिपो संचालक वेलफेयर समिति का एक प्रतिनिधिमंडल समिति के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा की अगवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को समिति की ओर से एक मांगपत्र सौंपकर डिपो संचालकों की समस्याएं शीघ्र हल करने की अपील की। समिति के प्रदेश संगठन सचिव रमेश यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डिपो संचालकों की समस्याएं सुनी और  शीघ इनका समाधान करने का समिति को आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष डिपो संचालकों के लिए स्थायी पालिसी बनाने, कमीशन की बजाय डिपो संचालकों को मासिक वेतन देने या फिर एनएफ एसए की तर्ज पर सभी श्रेणियों की कमीशन निर्धारित करने, डिपो संचालकों को गोदाम का किराया देने, सिविल सप्लाई के थोक गोदामों की तर्ज पर डिपो संचालकों को राशन में शार्टेज देने और एनएफएसए के पेंडिंग एरियर का शीघ्र भुगतान करने की प्रमुखता से मांग उठाई। डिजिटल राशनकार्ड बनाने व कार्ड में पाई जाने वाली त्रुटियां ठीक करने और आधारकार्ड लिंक करने का कार्य डिपो संचालकों की बजाय पंचायत सचिवों को सौंपने की मुख्यमंत्री से गुहार लगाई। समिति ने किराए में बढ़ोतरी करने की भी मुख्यमंत्री से अपील की। डिपो संचालक की मृत्यु होने अथवा डिपो संचालक के अस्वस्थ होने पर डिपो का संचालन करने का उसी के परिवार के सदस्यों को कार्य सौंपने की नीति बनाने की भी मुख्यमंत्री से मांग की।  इस अवसर पर समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर व मुकेश, कोषाध्यक्ष नारायण सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मनमोहन सिंह, तुलसीराम ठाकुर, खूब राम, जितेंद्र शर्मा, कुलदीप ठाकुर, तुलसी राम, राम सिंह और धर्मेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

कमीशन बहुत कम

समिति के संगठन सचिव रमेश यादव ने बताया कि महंगाई के इस दौर में डिपो संचालक सरकार की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रदेश के उपभोक्ताओं को राशन मुहैया करवाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। बावजूद इसके विभाग की ओर से डिपो संचालक को बहुत कम कमीशन मिल रही है, जिससे प्रदेश भर के डिपो संचालक परेशान हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App