पंजाब ने दिया 156 का लक्ष्य

By: Apr 14th, 2018 12:04 am

बंगलूर में आईपीएल के आठवें मैच में फीका रहा राहुल का जादू

बंगलूर— आईपीएल 2018 के 8वें मैच में शुक्रवार रॉयल्स चैंलेजर्स बंगलूर की टीम अपने घर पर किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ी। पहली पारी में पंजाब ने 155 रन बनाए। पंजाब की ओर से ओपनिंग करने उतरे केएल राहुल ने पहले ही ओवर में 2 शानदार छक्के और 1 चौका लगाकर पंजाब को मजबूत शुरुआत दी। पिछले मैच में राहुल ने आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी बनाई थी। उन्होंने 14 बॉल पर 50 रन पूरे किए थे। 3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 32-0 था तभी मयंक अग्रवाल (15) उमेश यादव की बॉल पर कैच लपक लिए गए। इसके बाद एरॉन फिंच भी जल्द ही बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। उमेश यादव ने अपने इसी ओवर में युवराज सिंह को भी बोल्ड कर दिया। नतीजा यह हुआ कि 4 ओवर के बाद पंजाब के तीन बड़े खिलाड़ी आउट होकर पविलियन लौट चुके थे और स्कोर 36-3 था। इसके बाद केएल राहुल और करुण नायर ने पारी को संभाला और लगातार स्ट्राइक बदलते रहे। राहुल ने 4 शानदार छक्के और 2 चौकों की मदद से 30 बॉल में 47 रन बनाए। करुण और राहुल के बीच 58 रनों की महत्त्वपूर्ण साझेदारी हुई। हालांकि 12वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की बॉल पर राहुल सरफराज खान को कैच दे बैठे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App