पंजाब रोडवेज की बस की ब्रेक फेल

By: Apr 15th, 2018 12:05 am

 बनीखेत —पठानकोट एनएच मार्ग पर शनिवार को पंजाब रोडवेज के बस चालक की सूझ बूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चालक ने ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित बस को पुल की रेलिंग से टकराकर बीच राह में रोक लिया। बस के बीच सड़क पर रुकने के बाद इसमें सवार मुसाफिरों की जान में जान आई। फिलहाल इस घटना को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। जानकारी के अनुसार पठानकोट से चंबा की ओर आ रही पंजाब रोडवेज बस की नैनीखड्ड के पास अचानक ब्रेक फेल हो गई। बस अनियंत्रित होती देख मुसाफिरों की सांसें कुछ देर के लिए थम सी गई। मगर चालक ने मुस्तैदी दिखाते हुए अनियंत्रित बस को पुल की रेलिंग से टकरा दिया। रेलिंग से टकराने के बाद बस बीच सड़क में खड़ी हो गई। बस रुकने के बाद ही मुसाफिरों ने राहत की सांस ली। इस दौरान बस को पुल से टकराता देख मौके पर लोग एकत्रित हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अगर चालक होशियारी न बरतता तो बस अनियंत्रित होकर सीधे नाले में जा गिरती।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App