पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में सजा मेला

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

जोगिंद्रनगर —जोगिंद्रनगर की मसौल पंचायत के पहलून गांव में पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में दो दिवसीय मेला का आयोजन रविवार को शुरू हुआ। इस मेले का शुभारंभ बल्ह के विधायक इंद्र सिंह ने किया और भाजपा जिला महामंत्री पंकज जम्वाल उनके साथ विशेष रूप से उपस्थित थे। मेले का शुभारंभ करने से पहले उन्होंने 75 हजार रुपए की लागत से निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी शुभारंभ किया। इंद्र सिंह ने कहा की मेले और त्यौहार हमारी संस्कृति के प्रतिबिंब हैं। भावी पीढ़ी में संस्कृति का प्रसार करने में मद्द करते हैं। इस अवसर पर महिला मंडलों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मेले में खेलों के आयोजन के साथ-साथ मुख्य आकर्षक कुश्ती प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है। मुख्यातिथि बल्ह के विधायक इंद्र सिंह ने मेला कमेटी को अपनी और से 50000 रुपए और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए 2100 रुपए दिए। मेले में आयोजित स्वास्थय शिविर में दो सो लोगों का चैकअप किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। ईसीजी तथा शूगर के निःशुल्क टैस्ट किए गए। इस दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ अमित मल्होत्रा, आंख रोग विशेषज्ञ डा. एसवी सूद, शल्य रोग विशेषज्ञ एससी कौशल, महिला रोग विशेषज्ञ डा. अंजु अग्रवाल, चिकित्सा अधिकारी डा. शिवानी, मेडिकल टीम कार्डिनेटर डा. एसके शर्मा ने मेडिकल चेकअप किया। इस अवसर पर गंगा सिंह बिष्ट वरिष्ठ भाजपा नेता, जिला महामंत्री पंकज जम्वाल, महात्मा राम मोहन दास, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शक्ति राणा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण बरठा, नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा, जिला सचिव कुंती ठाकुर, महिला मोर्चा जिला सचिव रीता ठाकुर, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मनु शर्मा, शांति स्वरूप शर्मा, कुलदीप राणा सचिव कुश्ती, नप सदस्य जोगिंद्र, प्रसिद्ध व्यवसायी सोलन सुखविंद्र, अंर्तराष्ट्रीय कुश्ती कोच मनीश ठाकुर, प्रधान कोहली, भाग सिंह, अजय बरवाल और पवन ठाकुर उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App