पता लगाओ, हमारी बेटियोंं की कैसे हुई मौत

By: Apr 27th, 2018 12:05 am

हमीरपुर  – एमबीए करने धर्मशाला गईं बड़सर की दो बेटियां सफेद कफन में घर वापस लौटीं। मातम का ऐसा मंजर देख हर किसी का दिल पसीज गया। ममता का गला घोंट चुकी मौत को कोसने के सिवाए परिजनों के पास और कुछ नहीं था। दोनों बेटियों के परिजन भगवान का यह असहनीय दुखदायी फैसला मानने को तैयार नहीं। मौत कैसे हुई, इसका पता लगाओ, परिजन बस यही फरियाद लगा रहे हैं। मृतक दीक्षा के गांव गुरुवार को चल रहे शादी समारोह में मौत की खबर मिलते ही मातम में तबदील हो गया। बारात के स्वागत में लगे परिजन अपनी लाड़ली की मौत की खबर मिलते ही होश खो बैठे। वहीं, दूसरी तरफ वंदना की मौत की सूचना फोन पर मिलते ही पिता बदलेव सिंह के पैरों तले जमीन खिसक गई। शाम को फोन पर अपने परिजनों का हाल-चाल पूछकर सोईं दोनों बेटियों की रात में हुई मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। धर्मशाला के पोस्ट ग्रेजुएट कालेज से एमबीए कर रही वंदना व दीक्षा की बुधवार रात को मौत हो गई। दीक्षा ग्राम पंचायत टिप्पर के टिप्पर बुल्हा की निवासी थी। बीएससी करने के बाद दीक्षा ने पोस्ट ग्रेजुएट कालेज धर्मशाला में दाखिला लिया। वहीं, ग्राम पंचायत जौड़े अंब के गांव नेरी की वंदना भी जमा दो की पढ़ाई करने के बाद एमबीए में दाखिल हो गई। दोनों एक निजी क्वार्टर में रहती थीं। दीक्षा के गांव में शादी समारोह चल रहा था। वहीं, गांव में ही एक अन्य कार्यक्रम था। बच्चियों की मौत की खबर सुनते ही सारी खुशियां मातम में बदल गईं। दीक्षा के पिता प्रकाश चंद शर्मा बिजली बोर्ड से सेवानिवृत्त हुए हैं। उसके दो भाई हैं। अपनी बेटी की मौत की खबर मिलते ही पिता होश खो बैठे। वहीं, मां सदमे से बाहर नहीं निकल पा रही। दूसरी ओर वंदना के घर भी मातम पसरा हुआ है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है। हर कोई परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटा है। पिता बलदेव सिंह अपनी बेटी की मौत के समाचार को दिन भर झूठा बताते रहे। सेना से सेवानिवृत्त हुए बलदेव अपनी बेटी पर जान छिड़कते थे। गुरुवार देर शाम दोनों छात्राओं का शव पैतृक गांव लाया गया है। गांव में शव पहुंचते ही पूरा माहौल चीख पुकार में बदल गया। पढ़ाई के लिए भेजी बेटियां कफन की चादर ओढ़ आएंगी किसी ने नहीं सोचा था। टिप्पर पंचायत के प्रधान केवल धीमान ने बताया कि दो बच्चियों की मौत का समाचार मिला है। मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। वहीं, ग्राम पंचायत जौड़े अंब पवन कुमार ने भी धर्मशाला पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App