पदक का रंग बदलने उतरेंगी सिंधू

By: Apr 11th, 2018 12:04 am

गोल्ड कोस्ट— रियो ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीत चुकी भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में इस बार पदक का रंग बदलने के इरादे से उतरेंगी। सिंधू पिछले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 18 साल की थीं और तब उन्होंने कांस्य पदक जीता था। विश्व चैंपियनशिप में 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीत चुकी सिंधू की असली पहचान रियो ओलंपिक में सामने आयी जब उन्होंने फाइनल में पहुंचने का इतिहास रचा और देश को बैडमिंटन में पहला ओलंपिक रजत दिलाया। 22 साल की सिंधू ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन यहां भी उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App