परवाणू में पार्षदों ने खाई कसम

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

परवाणू – नगर परिषद परवाणू के नव मनोनीत पार्षदों को परवाणू नगर पालिका की बैठक कक्ष में एसडीएम सोलन ने (नागरिक) मनोनीत पार्षदों सार्थक तनेजा, कृष्णा मंडयाल, किरण शर्मा, शंकर दास को पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मुख्यातिथि  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता एवं सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल, महिला आयोग की अध्यक्ष डा. डेजी ठाकुर विशेष रूप से व नगर पालिका परवाणू की उपाध्यक्ष बिरमा आजाद, कार्यकारी अधिकारी सुधीर शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर नप के हाल में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व परवाणू वासियों को संबोधित करते हुए डा. राजीव सहजल ने मनोनीत पार्षदों को पद ग्रहण करने पर बधाई दी और कहा कि सभी मनोनीत पार्षद परवाणू शहर की समस्याओं का हल करते हुए खुले दिमाग और बड़े दिल से और पार्टी से ऊपर उठकर कार्य करें और सभी लोगों के सहयोग से कार्य करें, ताकि शहर की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि परवाणू के ईएसआई अस्पताल में कार्यकर्ताओं से प्राप्त पत्र पर डायलिसिस मशीन लगवाने के लिए दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिले थे, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश सरकार से अनुमोदन मिलने  पर केंद्र डायलिसिस मशीन लगाने का अनुमोदन कर दिया है। इसके अतिरिक्त परवाणू को बाइपास से कनेक्टिविटी करवाने के लिए सड़क परिवहन मंत्री से मिलने जाने वाले हैं, ताकि परवाणू की मुख्य मांग सड़क की कनेक्टिविटी मिल सके। परवाणू में बस स्टैंड स्थापित करने के  बारे में राज्य सरकार ने 40 लाख रुपए का प्रावधान किया है, जिस पर जल्द ही एक उच्च स्तरीय बैठक कर इसके निर्माण को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश जयराम ठाकुर कसौली विधानसभा का दौरा करेंगे, जहां शहर की समस्याओं को उठाकर निराकरण करने का आग्रह करेंगे। इस अवसर पर नगर परिषद परवाणू के पार्षद अनुपमा गुप्ता, निशा शर्मा, अनिता शर्मा, कसौली भाजपा मंडल अध्यक्ष दौलत ठाकुर, परवाणू शहरी भाजपा के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास सेठ, अश्वनी शर्मा, पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष रणजीत ठाकुर, एसडीओ लोक निर्माण विभाग एचआर ठाकुर व भाजपा कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App