पर्यावरण को ध्येय मानकर… ‘दिव्य हिमाचल’संवारेगा स्मार्ट सिटी धर्मशाला

By: Apr 3rd, 2018 12:08 am

 

 धर्मशाला —प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला की प्रबुद्ध जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व देवभूमि हिमाचल प्रदेश को स्वच्छ बनाए जाने के लिए प्रदेश का अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने अपने हाथ बढ़ाते हुए स्वच्छता अभियान का कारवां एक कदम और आगे कर दिया है। प्रदेश को स्वच्छ और सुंदर बनाए जाने के लिए राज्य भर में ‘दिव्य हिमाचल’ ने 100 से अधिक स्वच्छता रैलियां आयोजित कर स्वच्छता का अलख जगाया है।  धर्मशाला में छह फरवरी, 2015 को स्वच्छता का संदेश देने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत प्रदेश के हर जिला में स्वच्छता रैली का आयोजन किया जा चुका है। इस बार पांच अप्रैल  को स्मार्ट सिटी धर्मशाला में ‘दिव्य हिमाचल’ की स्वच्छता अभियान की रैली निकाली जाएगी। पर्यटन नगरी धर्मशाला में प्रदेश भर को स्वच्छता का संदेश देने के लिए जागरूक करने के लिए महारैली का आयोजन पांच अप्रैल को होगा। स्वच्छता रैली में ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। जबकि जिला के प्रशासनिक अधिकारी, नगर निगम धर्मशाला के महापौर, उपमहापौर, नगर निगम कमिश्नर, एनजीओ, व्यापारी वर्ग, होटलियर्ज सहित बुद्धिजीवी वर्ग विशेष रूप से शिरकत करेंगे। इसमें ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इंवेट ‘मिस हिमाचल’ की टॉप-20 फाइनलिस्ट भी स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनेंगी। इतना ही नहीं, स्वच्छता अभियान में धर्मशाला के प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूलों-कालेजों के अध्यापकों-प्राध्यापकों और छात्रों सहित सभी जागरूक संस्थाएं विशेष रूप से मौजूद रहेंगी।

घर से ही शुरू करें सफाई अभियान

‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित किए जाने वाले सफाई अभियान में धर्मशाला शहर के आम लोगों को जोड़ा जा रहा है। जिससे कि आम लोग अपने-अपने घरों से ही सफाई अभियान का आगाज कर सकें। इससे घर और गांव के बाद प्रदेश और पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाया जा सकें। इतना ही नहीं, स्वच्छता को मात्र अभियान की बजाय अपने जीवन में अपना सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App