पलायन रोकना हमारी जरूरत

By: Apr 7th, 2018 12:02 am

पलायन आयोग के कार्यालय भवन के लोकार्पण पर बोले सीएम

देहरादून— मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनपद पौड़ी में ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के कार्यालय भवन का विधिवत उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग की प्रथम बैठक में  भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि पलायन आयोग के गठन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों का विकास कर पलायन को रोकना है और आयोग के गठन के बाद हम इसमें सफल होंगे। उन्होंने कहा कि जो गांव पलायन के कारण खाली हुए हैं और जिन गांव में रिवर्स माइग्रेशन हुआ है, इसका भी अध्ययन किया जाए। राज्य सरकार ने स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकों को लागू किया है इसका माइग्रेशन पर क्या असर हुआ, अध्ययन में इस बात को भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि हम अपनी न्याय पंचायतों को ग्रोथ सेंटर के रूप में विकसित कर रहे हैं, इससे राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में रिवर्स माइग्रेशन शुरू होगा। कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल के पास के क्षेत्र में मैंगो जिंजर बहुत अच्छी मात्रा में उत्पादित होता है, टौंस वैली में टमाटर की अच्छी पैदावार होती है, इसको प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें माइग्रेशन के प्रकार और उसके कारणों की जांच पर ध्यान देना आवश्यक है।

 गांवों में पलायन का सर्वे पूरा

पलायन आयोग के उपाध्यक्ष एसएस नेगी ने बताया कि पूर्व में पलायन आयोग की वेबसाइट का भी उद्घाटन किया गया है। इस वेबसाइट से लोगों के सुझाव प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा प्रदेश के सभी गावों में शत-प्रतिशत सर्वे कर लिया गया है। इस अवसर पर राज्य मंत्री डा.धन सिंह रावत, विधायक मुकेश कोली, प्रमुख सचिव  मनीषा पंवार एवं अपर आयुक्त डा आरएस पोखरिया भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App