पाक-चीन सीमा पर गरजेंगे 1100 भारतीय एयरक्राफ्ट

By: Apr 7th, 2018 12:02 am

नई दिल्ली— युद्ध की तैयारियों को परखने के लिए भारतीय वायुसेना गगन शक्ति-2018 नाम से 10 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच अभ्यास करेगी। एयरफोर्स चीफ के आदेश पर एयर फोर्स 48 घंटे के भीतर अपने साजोसामान को युद्ध की तरह रवाना करेगी। भारतीय वायुसेना युद्ध के हालात की तैयारी के लिए 1100 से ज्यादा लड़ाकू, परिवहन और रोटरी विंग (हेलिकॉप्टर) एयरक्राफ्ट को इस अभ्यास में शामिल करेगी। पाकिस्तान से लगती पश्चिमी सीमा और उत्तरी क्षेत्रों में चीन से लगती सीमा पर यह अभ्यास दिन और रात दोनों ही हालात में होगा। पहली बार, भारत का स्वदेशी लाइट कांबैट एयरक्राफ्ट तेजस भी युद्धाभ्यास में हिस्सा लेगा और यह आक्रामक व रक्षात्मक दोनों भूमिकाएं निभाएगा। नौसेना का मैरीटाइम कांबैट एयरक्राफ्ट मिग-29 भी इस युद्धाभ्यास में शामिल होगा। उधर, प्रोटोकॉल के तहत पाकिस्तान को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App