पानी की समस्या से निपटने को करें पुख्ता प्रबंध

By: Apr 8th, 2018 12:05 am

गगरेट  —विधायक राजेश ठाकुर ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल समस्या से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में आए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह भी स्पष्ट कर गए हैं कि पेयजल समस्या से निपटने के लिए पेयजल टैंकर लगाने की नौबत न आए। इसलिए अधिकारी जिन पेयजल योजनाओं पर पंपिंग मशीनरी बदलने की जरूरत है वहां शीघ्र कार्रवाई करके पेयजल योजनाओं को चुस्त-दुरुस्त करें। विधायक राजेश ठाकुर शनिवार को लोक निर्माण विभाग के गगरेट स्थित विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र गगरेट में पेयजल समस्या के निराकरण के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह के समक्ष भी मामला उठाया गया था और उन्होंने क्षेत्र की दस पेयजल योजनाओं के लिए नई पंपिंग मशीनरी स्वीकृत करने के साथ रिहायशी बस्तियों के अंतिम छोर तक पेयजल पहुंचाने के लिए नौ हजार मीटर पेयजल पाइप भी स्वीकृत की है। अधिकारी इस पाइप लाइन को बिछाने के लिए अभी से पु ता प्रबंध करें ताकि गर्मी के मौसम में जनता को पेयजल के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में अधिकारी अपने कार्यालय छोड़कर फील्ड में डटे रहें ताकि कहीं पेयजल समस्या आने पर उसे शीघ्र ठीक करवाया जा सके। इससे पहले विधायक राजेश ठाकुर ने जनसमस्याएं सुनीं और अधिकांश समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया। इस अवसर पर डीएसपी मनोज जंबाल, बीडीओ सुदर्शन ठाकुर, एसडीओ बलदेव सिंह, एसडीओ हर गोविंद कौशल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम मूर्ति शर्मा, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डा. श्याम वर्मा, जिला परिषद सदस्य रमेश हीर सहित कई लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App