पुरानी जगह पर ही सजेगा जाहू मेला

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

 भोरंज —सप्ताह भर चलने वाला जाहू मेला पुरानी जगह पर ही लग रहा है। हालांकि पंचायत प्रतिनिधियों  ने इस मेले को 50 मीटर आगे भरेड़ी सड़क पर लगाने के निर्देश दिए थे। यह मेला साल में दो बार लगता है। मेला जाहू बाजार की तरफ नहीं लगाने के निर्देश नहीं माने जा रहे हैं। पंचायत के निर्णय के अनुसार अब मेला स्थानीय सोसायाटी से डाकघर की ओर लगेगा। अपने निर्णय से पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित कर दिया है। मेले के आयोजन को लेकर जाहू पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक प्रधान राजू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सड़क किनारे लगने वाले मेले को लेकर चर्चा की गई। कुछ कारणों से मेले के स्थान को बदल कर जाहू स्थानीय सोसायटी से डाकघर की ओर लगाने का निर्णय लिया गया। हिमाचल प्रदेश के नलवाड़ मेलों में से एक माना जाने वाला सबसे ऐतिहासिक मेला जाहू नलवाड़ मेला इस बार फिर बिना बैलों के ही सजेगा। विदित रहे इस जाहू नलवाड़ मेले में लाखों रुपए का कारोबार होने व लाखों रुपए की पंचायत को आमदनी होती थी, लेकिन पंचायत आज इस नौबत तक पहुंच चुकी है कि मेला कहां लगाएं। हालांकि इस आधुनिक युग में बैलों व मेलों की उपेक्षा तथा बेसहारा पशुओं के बढने से जाहू नलवाड़ मेले की बलि चढ़ चुकी है। बदलते वक्त के चलते जाहू में जनसंख्या बढ़ने से घरों की संख्या भी बढ़ गई है, जिस कारण मेले के लिए जगह कम पड़ती जा रही है। पंचायत पुरानी जगह से मेला हटाकर नई जगह करवाने पर अमादा है और इसके लिए वह स्थानांतरण के लिए पंचायत में प्रस्ताव डालकर पुलिस चौकी जाहू, एसएचओ भोरंज, एसपी हमीरपुर व डीसी हमीरपुर को भेज चुकी है। मेला लगने से जमीन से छेड़छाड़ होगी, गंदगी की जिम्मेदारी कौन लेगा। कोई अप्रिय घटना घटित होने पर किस की जिम्मेदारी होगी। गौरतलब है कि सड़क किनारे मेला लगने से काफी भीड़ भड़ाका भी होता है, जिससे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित होती है और पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी होती है, लेकिन कोई भी मेले को किसी खुली जगह पर करवाने की नहीं सोच रहा है, जिससे आने वाले सात दिनों में राहगीरों व वाहन चालकों को जाहु में भारी  दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ग्राम पंचायत प्रधान राजू का कहना है कि पंचायत ने मेला इस बार पुरानी जगह से 50 मीटर और ऊपर भरेड़ी सड़क पर लगाने के निर्देश दिए थे, परंतु मेला इसी जगह लगने पर शीघ्र ही जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App