प्रदेश में छाए करियर अकादमी के मेधावी

By: Apr 26th, 2018 12:05 am

नाहन —जिला सिरमौर के नाहन स्थित करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट स्थान बना लिया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणामों में हिमाचल प्रदेश का एकमात्र स्कूल है जिसके छात्र प्रतिवर्ष मैरिट लिस्ट में सबसे अधिक बोर्ड मैरिट में अपना नाम दर्ज करवाकर केवल सिरमौर में नहीं, बल्कि हिमाचल  में प्रदेश का प्रमुख शिक्षण संस्थान बन चुका है। मंगलवार को घोषित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के जमा दो के नतीजों में करियर अकादमी स्कूल के पांच विद्यार्थियों ने अपना उत्कृष्ट स्थान बनाकर लगातार तीसरे साल भी प्रदेश में स्थान बनाया है। स्कूल की छात्रा प्राची चौहान ने 500 में से 481, सक्षम लोहिया ने 477, वत्सल अग्रवाल ने 476 तथा अनुशी बंसल ने 475 अंक लेकर बोर्ड के वाणिज्य संकाय में पहले 10 स्थानों में से क्रमशः दूसरा, तीसरा, चौथा तथा पांचवां स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में अदिति भारद्वाज ने प्रदेश 483 अंकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परिणाम हर वर्ष की भांति शत्-प्रतिशत रहा, जिसमें से 33 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्राची चौहान, सक्षम लोहिया तथा अनुशी बंसल ने बताया कि उनका लक्ष्य दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला पाना है जो अब संभव हो पाएगा। प्राची चौहान ने बताया कि उनका लक्ष्य सीए बनना है तथा स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय स्कूल के सभी अध्यापकों उर्वशी पंडित, अरुण कुमार, रमेश ठाकुर, अजय शर्मा तथा आईए खान विज्ञान संकाय के अध्यापकों को दिया तथा वाणिज्य संकाय से समृद्धि अत्री, समीना शेख, नेहा धवन, अनुराग छेत्री तथा सोनिया आदि को दिया। विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर करियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी, मुख्य समन्वयक मनोज राठी, ललित राठी, डायरेक्टर डा. केसी शर्मा तथा प्रधानाचार्य कुमारी विजय चौहान ने विद्यार्थियों के माता-पिता तथा बच्चों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एसएस राठी चेयरमैन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम का श्रेय स्कूल के प्रत्येक शिक्षक एवं गैर शिक्षक जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्य किया उनको भी बधाई दी और अध्यनरत छात्रों को विश्वास दिलाया की करियर अकादमी छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के साथ उनके भविष्य निर्माण में अपना पूर्ण योगदान देने के लिए कृत संकल्प है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App