प्रदेश में पॉल्यूशन एंड साउंड फ्री बसें

By: Apr 2nd, 2018 12:20 am

बिलासपुर— हिमाचल पथ परिवहन निगम अब प्रदेश में जल्द ही इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा। इस बाबत कुल्लू डिपो में 25 बसें पहुंची हैं, जिन्हें मनाली-रोहतांग रूट पर चलाया जाएगा। ऑफ सीजन में इन बसों को मंडी और बिलासपुर डिपो में शुरू किया जाएगा, जिससे लोगों को इन बसों में आरामदायक सफर की सहूलियत मिलेगी। पता चला है कि बिलासपुर डिपो को पांच इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी, जिन्हें बिलासपुर-मंडी रूट पर चलाया जाएगा। इसके अलावा राजधानी शिमला में 50 नई बसें जल्द शुरू होंगी। ये इलेक्ट्रिक बसें पॉल्यूशन एंड साउंड फ्री हैं। खास बात यह है कि हिमाचल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। बिलासपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार शर्मा ने बताया कि अभी तक बिलासपुर डिपो में इलेक्ट्रिक दो छोटी कैब चल रही हैं, लेकिन अब 25 सीटर की इलेक्ट्रिक बसों को शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग पांच बसें बिलासपुर डिपो के लिए मांगी गई हैं। 80 से 100 किलोवाट इलेक्ट्रिक लोड के लिए बिजली बोर्ड के समक्ष अप्लाई किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन बसों के शुरू होने से लोगों को आरामदायक सफर की सहूलियत मिलेगी। उधर, इस संदर्भ में निगम के मुख्य महाप्रबंधक एचके गुप्ता ने बताया कि अभी तक प्रदेश में इलेक्ट्रिक मैक्सी कैब चल रही हैं, जबकि एनजीटी के निर्देशानुसार अब पॉल्यूशन एंड साउंड फ्री इलेक्ट्रिक बसों को मनाली-रोहतांग के बीच 25 बसों को शुरू किया जा रहा है। ऑफ सीजन यानी बर्फबारी के कारण रास्ते बंद होने के चलते इन बसों को मंडी और बिलासपुर डिपो के माध्यम से चलाया जाएगा। इसके अलावा जल्द ही 50 नई बसें निगम के बेड़े में शामिल होंगी, जिन्हें राजधानी शिमला में चलाया जाएगा।

तीन घंटे चार्ज से हिल एरिया में 160 किमी

इलेक्ट्रिक बसों की खासियत यह है कि एक बार तीन घंटे तक चार्ज करने के बाद इन बसों की बैटरी की कैपेसिटी हिल एरिया में 160 किलोमीटर, जबकि मैदानी क्षेत्रों में 200 से 240 किलोमीटर है। उन्होंने बताया कि ये बसें लो फ्लोर टाइप की होंगी और इनमें वोल्वो बसों की तरह पुश बैक होगा और इनमें एयर सस्पेंशन सिस्टम भी है। उन्होंने बताया कि जैसे ही बसें डिपो को मिलेंगी, तो रूटों को शेड्यूल तय कर लिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App