प्राइवेट स्कूलों में पढ़ेंगे बीपीएल परिवारों के बच्चे

By: Apr 27th, 2018 12:05 am

हमीरपुर – बीपीएल परिवारों के छात्रों को प्राइवेट स्कूलों में फ्री शिक्षा मिलेगी। छात्रों की शिक्षा का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। प्राइवेट स्कूलों को 25 फीसदी सीटें भरना अनिवार्य है, जिस स्कूल में सीटें खाली रह जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गरीब परिवारों के बच्चे भी अब महंगे प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उनकी पढ़ाई में गरीब बाधा नहीं बनेगी। प्राइवेट स्कूलों को भी ऐसे छात्रों को प्रवेश देना होगा। प्रदेश सरकार ने सभी प्राइवेट स्कूलों को एससी, एसटी व ओबीसी के बीपीएल छात्रों को फ्री शिक्षा मुहैया करवा रहा है। इसके अलावा दिव्यांग बच्चों को भी प्राइवेट स्कूलों में फ्री में शिक्षा दी जाएगी। छात्रों की शिक्षा का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। अगर कोई शिक्षण संस्थान ऐसे छात्रों को एडमिशन देने से मना करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी प्राइवेट स्कूलों को 25 फीसदी सीटें भरने के आदेश जारी कर दिए हैं। अगर किसी प्राइवेट स्कूल में बीपीएल का एक भी छात्र दाखिल नहीं मिला, तो उक्त स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यकारी प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक देशराज भढ़वाल ने खबर की पुष्टि की है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App