प्राध्यापक संघ ही उठाता है शिक्षक हित के मुद्दे

By: Apr 20th, 2018 12:01 am

अंब— प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ जिला ऊना ने पीजीटी यूनियन के उस बयान का जोरदार विरोध किया है, जिसमें उसने कहा है कि पीजीटी हिमाचल प्रदेश स्कूल प्राध्यापक संघ की सदस्यता न लें। प्रवक्ता संघ ने कहा की पीजीटी यूनियन जो दावा करता है कि वह पीजीटी वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है, बिलकुल गलत है, क्योंकि शिक्षा विभाग में केवल स्कूल प्राध्यापक संघ ही ऐसा संघ है, जो स्कूल पीजीटी वर्ग के हितों की बात सरकार से करता है। संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद बन्याल, जिला प्रधान विकास रतन, जिला महासचिव अजय  इंद्र सिंह, संजीव कौंडल, संजीव पराशर, अटल कुमार, वरुण लखनपाल, योगेश सिंह, सचिन कुमार, बलबंत कुमार, हंसराज, सुमन, धीरज कुमार, कमल किशोर, बलजिंद्र सिंह व केहर सिंह बैंस आदि ने कहा कि पीजीटी यूनियन का ऐसा बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। वह भी ऐसे समय में जब स्कूल प्राध्यापक संघ के जिला चुनाव रविवार को होने निश्चित हुए हैं। स्कूल के सभी प्राध्यापक व पीजीटी वर्ग में संघ की सदस्य को लेने को भारी उत्साह है, जिसको देखकर पीजीटी यूनियन के नेता घबरा गए हैं और ऐसी बयानबाजी रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App