फिर कतांडा बीट पहुंची सीबीआई

By: Apr 14th, 2018 12:02 am

करसोग का फोरेस्ट गार्ड होशियार सिंह मौत प्रकरण

करसोग— वनमंडल करसोग की कतांडा बीट में पिछले साल वनरक्षक होशियार सिंह की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत वाले मामले पर जांच करने के लिए सीबीआई एक बार फिर करसोग पहुंच चुकी है। टीम ने वनरक्षक होशियार सिंह की मौत किन हालातों में हुई, इसे लेकर घटनास्थल पर तथ्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। हालांकि सीबीआई के अधिकारी व जांच से जुडे़ अन्य लोग इस बारे कुछ नहीं बता रहे हैं, परंतु स्थानीय लोगों व सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगभग दो दर्जन विभिन्न अधिकारी व जांच कर रही ऐजेंसियों से संबंधित कर्मचारी-अधिकारी वनमंडल करसोग की कतांडा बीट के गरजुब जंगल में पहुंचे तथा वहां गहनता से छानबीन की गई बताई गई है। संबंधित पंचायत के प्रधान मेहर चंद ने बताया कि जांच से संबंधित उनके पास कोई जानकारी नहीं है, परंतु इतना जरूर है कि सीबीआई के अधिकारियों ने गरजुब जंगल पहुंचकर घटनास्थल का पुनः एक दिन पहले ही जायजा लिया है व तथ्य बड़ी बारिकी से अधिकारियों द्वारा ख्ांगाले जा रहे हैं। पंचायत प्रधान मेहर चंद ने बताया कि पूर्व में पुलिस थाना करसेग के रहे प्रभारी व जांच में सहयोग करने वाले एएसआई भी मौके पर बुलाए गए थे व जांच के दौरान लगभग एक साल पहले जो भी तथ्य दर्ज किए गए थे, उनको लेकर पुनः गहनता से मौके पर देखा गया है कि वनरक्षक होशियार सिंह की मौत को लेकर क्या परिस्थितियां रही होंगी। जिस जंगल के पेड़ पर होशियार सिंह का शव लटका हुआ मिला था, वहां भी गहनता से देखा गया है तथा पेड़ से कितनी दूर होशियार सिंह का बैग मिला था, उसे भी नापा गया है। पंचायत प्रधान मेहर चंद ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सीबीआई से पूरी उम्मीद है कि जिस प्रकार बारीकी से तथ्यों की छानबीन हो रही है, उसके अनुसार होशियार सिंह की मौत कैसे हुई, इस मामले से पर्दा आवश्य हटेगा व उसे न्याय मिलेगा। वनरक्षक होशियार सिंह की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में मई में हुई थी, जिसकी जांच पहले करसेग पुलिस द्वारा की गई। उसके बाद एसआईटी व सीआईडी ने की तथा बाद में यह मामला सीबीआई को दे दिया गया है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App