बड़सर की लाइफ लाइन खराब

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

बिझड़ी –  उपमंडल बड़सर की सड़कों की बदहाल दशा हमेशा से ही सुर्खियों में रहती है। लोक निर्माण विभाग बदहाल सड़कों की हालत सुधारने के लिए कतई गंभीर नहीं है। सड़कों पर घरों का बहता गंदा पानी, बंद पड़ी निकासी नालियां व मुख्य चौराहों पर बिखरी रेत-बजरी से उपमंडल बड़सर के लोग रोज परेशान हो रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या बिझड़ी के मुख्य कुआं चौक में रेता, बजरी बिखरी रहने के कारण पेश आ रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुख्य चौक होने के बावजूद भी विभाग द्वारा समस्या का समाधान करने के लिए कोई ठोस प्रबंध नहीं किए जा रहे हैं। स्थानीय दुकानदार व राहगीर रोज धूल फांकने को मजबूर हैं, जबकि कई लोग सड़क पर बिखरे पत्थरों के चटकने से घायल भी हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि विभाग से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी पिछले कई वर्षों से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जरा सी बारिश होते ही मुख्य चौक पर बड़ी मात्रा में पत्थर व बजरी आ जाती है, जिसे फिर कई-कई महीनों तक उठाया नहीं जाता। लोगों का कहना है कि अगर मुख्य चौक का ही यह हाल है, तो दूरदराज के इलाकों की स्थिति क्या होगी। इसे भली-भांति समझा जा सकता है। स्थानीय लोगों में बबी शर्मा, ओंकार दास, रजनीश, सुरेंद्र सिंह, अरविंद, रमन बनियाल, विजय, दीवान व अन्य लोगों ने लोक निर्माण विभाग से समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि यदि जल्दी से समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे विभाग के कार्यालय का घेराव करने के लिए मजबूर होंगे। इस संदर्भ में अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष कटोच का कहना है कि कुआं चौक में बारिश के कारण पत्थर इकट्ठा हो जाते हैं। जल्दी ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App