बद्दी में लॉयड ने खोला एक्सक्लूसिव स्टोर

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

 बीबीएन —बद्दी औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में साई रोड बद्दी पर बैंक ऑफ बड़ोदा के सामने लॉयड के एक्सक्लूसिव स्टोर का विधिवत शुभारंभ हुआ। एक्सक्लूसिव स्टोर का शुभारंभ लॉयड कंपनी के रीजनल हेड गिरीश शर्मा सीनियर मैनेजर सेल्स हीरा सिंह ,ब्रांच कामर्शियल हेड नवनीत बंसल ,सर्विस हैड देवेंद्र सिंह और शोरूम के मालिक मोहन सैणी व मंजीत कौर द्वारा किया गया। लॉयड एक्सक्लूसिव स्टोर के निदेशक मोहन सैणी व मंजीत कौर ने बताया कि यह घरेलू उत्पाद बनाने वाली कंपनी लॉयड का पहला स्टोर है। यहां पर कंपनी के हर उत्पाद अन्य ब्रांड से सस्ते तो मिलेंगे ही साथ में उपभोक्ताओं को सर्विस भी बद्दी में ही मिलेगी। उन्होंने बताया कि लॉयड के इस स्टोर में एसी, वाशिंग मशीन, टीवी, डी फ्रीजर व वॉटर डिस्पेंसर समेत तमाम उत्पाद उपलब्ध होंगे। उपभोक्ताओं के लिए कंपनी ने आकर्षक फाइनांस स्कीम भी जारी की है , जिसका लाभ उपभोक्ता ले सकते हैं। रीजनल हैड गिरीश शर्मा ने बताया कि लॉयड ब्रांडेड इलेक्ट्रिकल प्रॉडक्ट्स बनाने वाली देश की जानी-मानी कंपनी हैवेल्स इंडिया का कंज्यूमर ड्यूरेबल बिजनेस ब्रांड है, जो एसी, वाशिंग मशीन, टीवी, डी फ्रीजर व वॉटर डिस्पेंसर सहित अन्य कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पादों का निर्माण करती है । उन्होंने बताया कि यह हिमाचल में पहला एक्सक्लूसिव स्टोर है, जो कि बद्दी में खोला गया है। लॉयड ने कंज्यूमर अप्लायंस मार्केट में बीते कुछ अरसे में उपभोक्ताओं के बढ़ते विश्वास के बूते दमदार उपस्थिति दर्ज करवाई है। इस अवसर पर जीएन एयर कंडीशन इंजीनियरिंग के निदेशक मोहन सैणी, मंजीत कौर, लॉयड कंपनी से गिरीश शर्मा, नवनीत बंसल, देवेंद्र सिंह, दमन दीप, हरमण सैणी, हरजिदं्र पाल, रमन शर्मा, राज वर्मा, ईश्वर चंदेल, राजवीर सिंह, सोनू, जग्गी, अलोक सिंह, विनय,सन्नी गर्ग सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App