बमसन का विकास पकड़ेगा रफ्तार

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

टौणीदेवी  —पंचायत समिति बमसन ने खंड की सभी 46 पंचायतों से आए विकास कार्यों के सेल्फों को स्वीकृति प्रदान की है। इससे पंचायतों में विकास कार्यों में तेजी आएगी। पंचायत समिति बमसन स्थित टौणीदेवी की बैठक शनिवार को समिति सभागार में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुभाष चंद ने की। इस दौरान बीडीओ यशपाल परमार के साथ ही समिति उपाध्यक्ष त्रिशला देवी भी मौजूद रही। समिति के सदस्यों ने आक्रोश जताया कि कई विभागों के अधिकारी समय पर सूचना के बावजूद बैठकों में नहीं आ रहे हैं या अपने अधीनस्थ कर्मियों को भेजकर महज खानापूर्ति कर रहे हैं। इसका कड़ा संज्ञान लिया गया। इसके साथ ही समिति द्वारा पारित प्रस्तावों पर गौर न फरमाने वाले विभागाध्यक्षों के खिलाफ भी रोष जताया गया। उपायुक्त हमीरपुर से इस तरह के गैर जिम्मेदाराना अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इससे समिति के कार्यों को प्रभावित न किया जा सके। टौणीदेवी से बीडीसी सदस्य प्रेमलता ठाकुर ने बारीं पंचायत के छत्रैल गांव में अधूरे पडे़ सड़क निर्माण के कार्य को पूरा करने की मांग की। इस दौरान खंड विकास अधिकारी व समिति अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे। बीडीओ यशपाल परमार ने कहा कि पंचायतों के विकास में बीडीसी सदस्यों का भी अहम योगदान है तथा उन्हें अपनी पूरी भागीदारी निभानी चाहिए। समिति के सदस्यों की समस्याओं को भी प्रमुखता से विभिन्न विभागों को हल करना चाहिए। इससे गांवों का विकास तेज हो सके। इस दौरान समिति सदस्य अजय वर्मा, राकेश चौहान, माधुरी चंदेल, आशा देवी, सुरेंद्र कुमार, शिल्पा रानी, प्रोमिला देवी, अनिता देवी, सोनिया, अनुराधा, राजेश कुमार के साथ ही जंदडू पंचायत के प्रधान, पीआई सुरेश धीमान सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App