बल्ह में शिक्षा की गुणवत्ता पर बल

By: Apr 8th, 2018 12:01 am

नेरचौक — मंडी के उपमंडल बल्ह में स्थित करिश्मा शिक्षण संस्थान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग उपनिदेशक लेखराज राणा ने बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। यह संगोष्ठी मूल विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2016 पर आधारित रही। इसमें शिक्षा के महत्त्व को पहचानते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2016 ने सभी वर्गों के लिए शिक्षा की गुणवत्ता पर बल दिया। इसी संदर्भ में संस्थान में मुख्य विषयों पूर्व स्कूल शिक्षा, बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा, किशोर शिक्षा, स्कूल शिक्षा के परिणाम, पाठ्यचर्या नवीकरण और परीक्षा में सुधार आदि पर परिचर्चा की गई। संगोष्ठी में एचपीयू से डा. नैन सिंह और सीयू भटिंडा से डा. एस पाणी मुख्य वक्ता रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App