बसों में स्नीफर डॉग जांचेंगे यात्रियों का सामान

By: Apr 22nd, 2018 12:05 am

धर्मशाला —पर्यटन नगरी से चलने वाली वोल्वो बसों में यात्रियों के सामान की जांच स्नीफर डॉग करेंगे। नशे के उत्पादों की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा स्नीफर डॉग से सामान की चैकिंग करवाई जाएगी। साथ ही धर्मशाला के कोतवाली स्थित पेट्रोल पंप के सामने लगनी वाली वोल्वो बसों को भी अब मकलोडगंज बाइपास के समीप खड़े करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए शनिवार को पुलिस तथा परिवहन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर निजी वोल्वो बसों के चालकों तथा संचालकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। आदेशों की अनदेखी पर कार्रवाई की जाएगी। धर्मशाला के कोतवाली बाजार स्थित पेट्रोल पंप के सामने निजी वोल्वो बसों में यात्रियों को बैठाने के लिए लंबी लाइनें लगती हैं। एक साथ दो से तीन निजी वोल्वो बसों के सड़क किनारे खड़े होने के चलते जाम की स्थिति भी बन जाती है।  ऐसे में पुलिस ने इन बसों को अब धर्मशाला मकलोडगंज बाइपास पर यात्रियों को बैठाने तथा उतारने के निर्र्देश दिए हैं। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांगड़ा दिनेश शर्मा ने बताया कि  कोतवाली में सड़क किनारे शाम के समय खड़ी होने वाली निजी वोल्वों बसों को मकलोडगंज बाइपास पर यात्रियों को बैठाने के निर्देश दिए गए हैं।  सड़क किनारे रखी रेत-बजरी तथा अन्य सामान के कारण दुर्घटना होती है, तो संबंधित मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला पुलिस ने सड़क पर भवन निर्माण संबंधी सामान रखने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App