बाप ने रचा बेटे की किडनैपिंग का ड्रामा

By: Apr 4th, 2018 12:05 am

चंबा -जडेरा पंचायत के भुजैरा गांव से दस साल के नाबालिग के रहस्यमय परिस्थितियों में बीच राह से गायब होने के ड्रामे का पटाक्षेप हो गया है। पुलिस ने नाबालिग को उसके चाचा के घर से रेस्क्यू कर लिया है। आरंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि नाबालिग की गुमशुदगी की पटकथा स्वयं उसके पिता ने लिखी थी। पुलिस ने झूठी सूचना देकर गुमराह करने को लेकर अब नाबालिग के पिता के खिलाफ भादंसं की धारा 182 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने औपचारिकताएं पूरी कर नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को भुजैरा गांव के मोहम्मद रफी ने पुलिस प्रमुख को सौंपे शिकायत पत्र में कहा था कि 31 मार्च को उसकी पत्नी ने दस साल के बेटे को दुकान से सामान लेने के लिए भेजा था, लेकिन वह घर नहीं लौटा। मोहम्मद रफी ने इस मामले को लेकर इलाके के दो लोगों पर बेटे को अगवा करने का शक जाहिर करने के साथ मामले में पुलिस की कार्रवाई पर असंतोष जताया था। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए सदर पुलिस थाना को प्रभावी कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए मुखबिरों के सहयोग से लापता नाबालिग को उसके चाचा के घर से बरामद कर लिया। अपने बेटे को खुद की किडनैप कर उसे चाचा के घर छिपाने के आरोप में बाप पर अब कार्रवाई हुई है।

सबक सिखाने को…

मोहम्मद रफी ने इलाके में एक व्यक्ति के साथ जमीनी विवाद के चलते उसे सबक सिखाने के लिए खुद बेटे को अपने भाई के घर छिपाकर पूरी पटकथा लिखी। जिस पर अब नाबालिग के पिता पर ही पुलिस की कार्रवाई की गाज गिरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App