बायरी में भगवान परशुराम का स्वागत

By: Apr 23rd, 2018 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी —तीर्थ श्रीरेणुकाजी के गुरु स्थान बायरी में भगवान परशुराम की देव पालकियों को दर्शनार्थ रखा गया। भगवान परशुराम बैसाख संक्रांति के बाद क्षेत्र के प्रवास पर हैं, जिसके तहत गुरु स्थान बायरी में भी भगवान परशुराम का प्रत्येक वर्ष स्वागत किया जाता है। गुरु स्थान बायरी में सिरमौर कला संगम के पदाधिकारियों तथा बाहरी राज्यों से आए अनुयायियों ने यहां रात्रि जागरण, भजन संध्या, हवन यज्ञ एवं भंडारे में भाग लेकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान यहां सिरमौर कला संगम के कार्यकारी मुख्य अधिकारी आचार्य ओम प्रकाश राही, संचालक गुरु स्थान बायरी दिनेश ताश, संगम की महासचिव अर्चना वशिष्ठ, रविंद्र गुप्ता इत्यादि गणमान्य मौजूद रहे।

गुरु स्थान बायरी है आस्था का केंद्र

गुरु स्थान बायरी देश-प्रदेश के श्रद्धालुओं का आस्था का केंद्र है। ब्रह्मलीन आचार्य चंद्रमणि वशिष्ठ के आलौकिक प्रताप से यह स्थान आज दीन-दुखियों के लिए राहत देने वाला, जबकि कला, संस्कृति, संगीत और साहित्य प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन मंच बना हुआ है। खास बात यह है कि श्रद्धालुओं को यहां पर खाली हाथ ही माथा टेकना होता है। यहां स्थित किसी भी मंदिर और मूर्ति में कोई भी चढ़ावा और वस्तु नहीं चढ़ाने का नियम है। केवल आस्था ही यहां सर्वोपरि है। ऐसे में जब आश्रम, अखाड़े धन दौलत से लबालब हो रहे हैं। कला, साहित्य, संगीत, पत्रकारिता, पर्यावरण संरक्षण, खेलकूद, सामाजिक सरोकारों में अग्रणी शख्सयितों को प्रत्येक वर्ष 28 जून को राष्ट्र स्तरीय महाअलंकरण समारोह में नवाजा जाता है। लिहाजा बायरी आज कला संगम और आस्था का प्रमुख आस्था का केंद्र बनकर उभर रहा है।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App