बाल्द नदी पर बनेगा नया पुल

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

नालागढ़ – प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन की बाल्द नदी पर जल्द ही नया पुल बनेगा। बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर बनने वाले इस पुल की बाकायदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने पहली मई के दून विधानसभा के दौरे के दौरान इसकी आधारशिला रखेंगे। बद्दी व बरोटीवाला को जोड़ने वाले पुल के लोक निर्माण विभाग ने न केवल टेंडर कर दिए हैं, अपितु इसका कार्य अवार्ड भी कर दिया। आठ करोड़ 41 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल के निर्माण के लिए बीबीएनडीए की ओर से पहली चार करोड़ की किश्त जारी कर दी गई है। नए पुल की सुविधा से क्षेत्र के लोगों सहित उद्योगपतियों को सुविधा मिलेगी, क्योंकि पिछले वर्ष की बरसात में नदी के उफान पर आने के कारण बाल्द नदी पर बना पुल दरक गया था, जिससे यातायात न केवल प्रभावित हुआ था, अपितु बद्दी व बरोटीवाला का संपर्क भी आपस में कट गया था। जानकारी के अनुसार बद्दी-बरोटीवाला मार्ग लक्कड़ डिपो के पास बाल्द नदी पर नया हाई लेवल मल्टी स्पैन पुल तैयार होगा। लोक निर्माण विभाग  के तहत बनने वाला यह पुल 132 मीटर लंबा व 7.50 मीटर चौड़ा होगा। डबललेन बनने वाले इस पुल पर हाई लेवल मल्टी स्पैन बनाएं जाएंगे। पिछले वर्ष छह अगस्त को बरसात के दिनों में यहां मौजूदा पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। मौजूदा पुल वर्ष 1979 में लोकार्पित हुआ था और 38 वर्षों के बाद यह पुल बरसात में दरक गया था, जिससे बद्दी व बरोटीवाला क्षेत्र के उद्योगों को परेशानी झेलनी पड़ी, वहीं आम लोगों को भी गंतव्य तक पहुंचने में कई किलोमीटर का अतिरिक्त सफर करने को बाध्य होना पड़ा था। हालांकि विभाग द्वारा इस पुल की मरम्मत की गई और 20 दिनों के बाद यह पुल दोपहिया व चौपहिया वाहनों के लिए खोला गया और बाद में यह पुल बड़े वाहनों के यातायात के लिए भी सुचारू हो गया। पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद औद्योगिक संगठनों ने सरकार व विभाग से यहां बड़े पुल के निर्माण की मांग भी उठाई थी, जिसके तहत बीबीएनडीए ने इस पुल निर्माण के लिए चार करोड़ की धनराशि जारी की है। बता दें कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी व बरोटीवाला को जोड़ने में लक्कड़ डिपो पुल की अहम भूमिका रहती है और बद्दी से बरोटीवाला, झाड़माजरी आदि को आने जाने के लिए इसी मार्ग को तरजीह दी जाती है। नालागढ़ व बद्दी क्षेत्र के लोग पवित्र धार्मिक स्थल हरिपुर बाबा के गुरुद्वारे में शीश नवाने के लिए भी इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ मंडल के एक्सईएन संजीव अग्निहोत्री ने कहा कि आठ करोड़ 41 लाख से बनने वाले इस पुल निर्माण के टेंडर कर इसे अवार्ड कर दिया गया है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधिवत इसका शिलान्यास करेंगे।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App