बास्केटबाल, वालीबाल, हाकी को दें ट्रायल

By: Apr 23rd, 2018 12:01 am

प्रदेश के स्पोर्ट्स होस्टलों के लिए सिलेक्ट किए जाएंगे खिलाड़ी

सरकाघाट – हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग के अधीन प्रदेश में जितने भी स्पोर्ट्स होस्टल हैं, उन सभी होस्टल के लिए खिलाडि़यों का चयन किया जाएगा। जो भी खिलाड़ी इच्छुक हों, वे निर्धारित तारीख को वहां पहुंचकर ट्रायल दे सकते हैं। जिस भी खिलाड़ी का चयन होगा, उस खिलाड़ी को प्रदेश शिक्षा विभाग मुफ्त रहने, खाने के अलावा स्पोर्ट्स मैटीरियल देगी। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं सरकाघाट गर्ल्स बास्केटबाल होस्टल के कोच राकेश ठाकुर ने बताया कि प्रदेश भर के स्पोर्ट्स होस्टल में बास्केटबाल, वालीबाल व हाकी के लिए खिलाडि़यों का सत्र 2018-19 के लिए चयन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि दो मई को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पपरोला में व छह मई को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदरनगर में ट्रायल होगा।  इन खेलों में छात्र-छात्राओं, जिनकी लंबाई अधिक होगी, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा वालीबाल खेल का ट्रायल स्पोर्ट्स होस्टल ब्वायज (रोहड़ू) शिमला के लिए दो मई को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहडू में तथा स्पोर्ट्स होस्टल मतियाना (शिमला) के लिए सात मई को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मतियाना में होगा। लड़कियों के लिए स्पोर्ट्स होस्टल वालीबाल जुब्बल (शिमला) के लिए पांच मई को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुब्बल में ट्रायल लिया जाएगा। स्पोर्ट्स होस्टल सुंदरनगर (हाकी) के लिए दो मई को सुंदरनगर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में होगा। स्पोर्ट्स होस्टल नादौन (हमीरपुर) छात्र वर्ग का ट्रायल चार मई को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैदान में होगा । लड़कियों के वर्ग में स्पोर्ट्स होस्टल माजरा (सिरमौर) के लिए ट्रायल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में आठ मई को होगा।  कोच राकेश ठाकुर ने बताया कि इस आशय को लेकर डायरेक्टर हायर एजुकेशन ने प्रदेश के सभी डिप्टी डायरेक्टर व संबंधित स्कूल के प्रिंसीपल को पत्र जारी कर दिए हैं।  राकेश ठाकुर ने बताया कि  छात्रावास में उन्हीं छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाएगा, जिनकी उम्र 13 से 18 वर्ष होगी। बास्केटबाल व वालीबाल में ऊंचाई छात्रों के लिए 180 सेंटीमीटर और छात्रा वर्ग के लिए 170 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है। उन्होंने प्रदेश के सभी प्रतिभावान खिलाडि़यों से कहा कि वे निर्धारित तिथि पर सुबह नौ बजे  सभी सर्टिफिकेट लेकर इन ट्रायल में बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि उन्हें खेल के साथ पढ़ाई का भी मौका मिल सके।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App