बिजली बचाएगी अमरेंदर सरकार

By: Apr 10th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ – पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने राज्य में सभी सरकारी इमारतों और शिक्षा संस्थानों का ऊर्जा आडिट करने के लिए पंजाब राज्य विज्ञान और प्रौद्यौगिकी कौंसिल को कहा है। इसका उदेश्य राज्य में ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना और बिजली के ज्यादा खर्चों में कमी लाना है जो कि इस समय पर इन इमारतों में बहुत ज्यादा हैं। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश पुष्पा गुजराल विज्ञान सिटी सोसायटी की 13वीं मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जारी किए सरकारी इमारतों, संस्थायों, कार्यालयों में बिजली की अंधाधुन्ध प्रयोग पर चिंता प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आडिट ज्यादातर सार्वजनिक हितों के मद्देनजर बिजली की बचत में मददगार होगा। उन्होंने पीएससीएसटी के कार्यकारी डायरेक्टर डा. जतिंदर कौर अरोड़ा द्वारा मीटिंग में पुष्पा गुजराल विज्ञान सिटी द्वारा करवाए गए ऊर्जा आडिट संबंधी दी जानकारी के बाद यह निर्देश दिए । ऊर्जा बचत संबंधी विभिन्न कदम लागू किए जाने के बाद वार्षिक 12 लाख रुपए की बिजली की बचत हुई है जबकि इस आडिट के लिए केवल 1.7 लाख रुपए निवेश किए गए। इस प्रौजेक्ट के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संभाल अवार्ड दिया गया। कौंसिल ने ओैर भी बहुत सी इमारतों का ऊर्जा आडिट किया जिन में विरासत -ए-खालसा, ट्रिब्यून कंपलैक्स, मंडी बोर्ड, इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टेकनिकल यूनिवर्सिटी भी शामिल थे। इसके अलावा कौंसिल ने विभिन्न उद्योगों का भी ऊर्जा आडिट किया है। मीटिंग दौरान मुख्यमंत्री ने विज्ञान सिटी रंगमंच का 3 डी से 5 डी तक स्तर ऊँचा उठाने के लिए पीजीएससी को मंजूरी दे दी है।  इस दौरान मुख्यमंत्री को ग्रामीण लोगों के लिए मोबाइल विज्ञान प्रदर्शनी, रातके समय पर आसमान को देखने वाले प्रोजेक्ट और नौजवानों में नए विचारों को भरने और उनमें उत्सुकता पैदा करने के लिए सुविधाओं मुहैया करवाने के लिए एक इन्नोवेशन हब सहित पीजीएससी द्वारा शुरू किए विभिन्न प्रोग्रामों संबंधी जानकारी दी गई ।  पिछले साल तक लगभग 3.5 लाख विद्यार्थी विज्ञान सिटी का दौरा कर चुके हैं जिनमें से 1.5 लाख विद्यार्थी राज्य भर के सरकारी स्कूलों से संबंधित थे। इस मौके पर मुख्य सचिव करन अवतार सिंह,  डायरेक्टर जनरल ध्मैंबर सचिव पीजीएससी और डीसी कपूरथला मुहम्मद तयाब, सचिव स्कूल शिक्षा किशन कुमार, वाइस चांसलर डा बीएस घूमन भी  मौजूद रहे।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App