बिना परमिट टूरिस्ट बसों पर शिकंजा

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

 मनाली—समर सीजन में अवैध रूप से टूरिस्टों को लेकर आने वाली बसों के संचालकों पर नकेल कसने की योजना प्रशासन ने बना ली है। इस फेहरिस्त में जहां घाटी के प्रवेश द्वारों पर बसों के दस्तावेज जांचे जाएंगे, वहीं आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायर्ड कुल्लू कमलजीत शर्मा भी अपनी टीम के साथ इन पर नजर रखेंगे। समर सीजन के दौरान कुल्लू-मनाली में बाहरी राज्यों से आने वाली टूरिस्ट बसों के दस्तावेज जांचने के लिए क्षेत्र में विशेष नाके लगाने की भी योजना है। जानकारी के अनुसार प्रशासन के पास इस मामले को लेकर कुछ शिकायतें भी पहुंची हैं, जिनमें बाहरी राज्यों से आने वाली कुछ बसों का ब्यौरा दिया गया है और बताया गया है कि ये बसें बिना टैक्स दिए ही घाटी में पहुंच रही हैं। यही नहीं, कुछ के पास तो पूरे दस्तावेज तक नहीं हैं। लिहाजा प्रशासन समर सीजन को ध्यान में रखते हुए इन पर्यटक बसों पर अब कार्रवाई करने के मूड में है। प्रशासन का कहना है कि घाटी में प्रवेश होने से पहले ही इन बसों के दस्तावेज व टैक्स जांच लिए जाएंगे। नियमों पर खरा न उतने वाले बस संचालकों के खिलाफ प्रशासन तुरंत कार्रवाई करेगा। यहां बता दें कि आने वाले दिनों में कुल्लू- मनाली में सैलानियों की चहलकदमी और बढ़ेगी। ऐसे में प्रशासन जहां सैलानियों को घाटी में हर सुविधा प्रदान करवाने के दावे कर रहा है, वहीं प्रशासन का कहना है कि बाहरी राज्यों से आने वाले अवैध पर्यटक वाहनों पर भी अब कार्रवाई की पूरी तैयारी कर ली गई है। उधर, आरटीओ फ्लाइंग स्क्वायड कुल्लू कमलजीत शर्मा का कहना है कि बाहरी राज्यांे से आने वाले पर्यटक वाहनों के दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में उन्होंने मनाली में पांच वोल्वो बसों के संचालकों को 68 हजार रुपए जुर्माना भी ठोंका था। उन्होंने बताया कि कुल्लू-मनाली में समर सीजन के दौरान विभाग अपना अभियान जारी रखेगा और अवैध रूप से आने वाली पर्यटक बसों के संचालकों पर तुरंत कार्रवाई करेगा। यहां बता दें कि प्रशासन के पास जिला के कई ट्रांसपोर्टरों ने भी इस मामले की शिकायतें की हैं और बिना दस्तावेज के आने वाली पर्यटक बसों के संचालकों पर तुरंत कार्रवाई मांगी है। इनका कहना है कि कुछ राज्यों की बसों के पास स्टेट परमिट होता है और वे नेशनल परमिट के रूट पर बसों को दौड़ा रहे हैं।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App