बिलासपुर कालेज की हालत दयनीय

By: Apr 27th, 2018 12:07 am

बिलासपुर  – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर की हालत बहुत दयनीय बनी हुई है। कालेज प्रशासन नए भवन बनाने के बाद पुराने भवन की देखभाल को लेकर नजर अंदाज कर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं कालेज के सबसे पुराने भवन, जो कई सालों से अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है, जिसकी परवाह कालेज प्रशासन बिलकुल भी नहीं कर रहा है। गौर हो कि बिलासपुर कालेज पांच से अधिक दशकों से है, जिसमें कई विद्यार्थी पढ़कर आज बड़े-बड़े पदों पर तैनात हैं, परंतु इन  भवनों की दूर्दशा इन पुराने विद्यार्थियों के साथ ही निकल गई है, क्योंकि बिलासपुर के बुद्धिजीवी लोगों का कहना है कि जब वह कालेज में पढ़ते थे तो निचले भवन की इमारत सही होती थी और इनकी कक्षाएं और खिड़कियों की हालत अच्छी होती थी, परंतु जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे वैसे इस भवन की हालत भी खस्ता होती चली गई। अब तो हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इन भवनों में तो कक्षाएं ही नहीं चलती हैं, लेकिन फिर भी टूटे दरवाजे, टूटी खिड़कियां और टूटे बैंचों में अभी तक भी विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है, परंतु इसे देखकर ऐसा लगता है कि नए भवन बनने के चलते पुराने भवन की मरम्मत करवाना प्रशासन भूल गया है।  बता दें कि कालेज प्रशासन को हर साल लाखों रुपए का बजट जारी होता है, जिसमें वह भवन, कक्षाएं व अन्य मरम्मत के लिए इस पैसे को यूज करें, परंतु कई सालों से प्रशासन इन पैसों से जर्जर पड़े भवन की मरम्मत नहीं करवा रहा है, जिसके चलते कहीं न कहीं विभागीय अधिकारियों पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। इसी के साथ विद्यार्थियों की इस जर्जर पड़े भवनों में कक्षाएं चलती है, जहां के कई कमरों से लैंटल गिरने की संभावना बनी रहती है। हालांकि इस समस्या को लेकर छात्र संगठन ने कई बार कालेज प्रशासन को पत्राचार किया, परंतु समस्या का कोई निवारण नहीं किया गया। इससे हम अंदाजा लगा सकते हैं कि कहीं कालेज प्रशासन कोई बड़े हादसे होने का इंतजार कर रहा है। कालेज के विद्यार्थियों का कहना है कि प्रशासन को भवन व गर्ल्ज होस्टल की मरम्मत करवानी चाहिए, ताकि जो भी बजट हर साल प्रदेश सरकार से जारी होता है  वह इस कार्याें पर खर्च किया जाए, ताकि आने वाले समय में विद्यार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App