बिलासपुर में मौसम का कहर…सवा करोड़ की चपत

By: Apr 30th, 2018 12:05 am

बिलासपुर –अप्रैल में बिगड़े मौसम के मिजाज ने जिला बिलासपुर  के बागबानों की कमर तोड़ दी है। अंधड़-तूफान व ओलों ने बागबानों को एक करोड़ 15 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया है।  इसका खुलासा उद्यान विभाग की सर्वे रिपोर्ट में हुआ है। अप्रैल में चले अंधड़-तूफान व बारिश के साथ गिरे ओलों ने फलदार पेड़ों पर लगे अंकुरों को झाड़ कर धराशायी कर दिया है। इनमें आम, लीची, अनार तथा नींबू प्रजाति के पौधों पर लगे अंकुरों को नुकसान पहुंचाया है। मौसम की बेरुखी ने बिलासपुर जिला के घुमारवीं, जुखाला, स्वारघाट व शाहतलाई सहित अन्य क्षेत्रों में कहर मचाया है।

इससे बंपर फसल

की उम्मीद लगाए बैठे बागबानों को निराशा ही हाथ लगी है। इसी के साथ 12वीं कक्षा के रिजल्ट निकलने पर घुमारवीं के साथ लगती ग्राम पंचायत दाबला के गांव सोई के 17 साल के छात्र ने रिजल्ट ठीक न आने पर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया।

शराब के ठेके पर जड़ा ताला

शनिवार को उपमंडल स्वारघाट के तहत ग्राम पंचायत कुटैहला के  गांव समलेटू में शराब के ठेके पर महिला मंडल की महिलाओं ने ताला जड़ दिया। बता दें कि जब से पंजपीरी-बागछाल संपर्क सड़क पर समलेटू गांव को आने-जाने वाले रास्ते पर शराब का ठेका खुला है।

युवती को जान से मारने की धमकी

थाना घुमारवीं के तहत पड़ने वाले एक गांव की नाबालिग युवती ने तीन युवकों पर उसका अपहरण करके उसे जान से मारने की धमकियां सहित उसके साथ गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बिलासपुर में पकड़ा चिट्टा

बिलासपुर नगर में बस स्टैंड के साथ ही नशे के बड़े व्यापारी से पुलिस ने चरस, चिट्टा और अन्य कई चीजें बरामद की है।  पुलिस ने  नशे का व्यापारी अनिल कुमार उर्फ पिंटु के किराए के मकान में शुक्रवार को पुलिस टीम ने गुपचुप तरीके से दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने नशे की सामग्री और कई संदिग्ध वस्तुओं के साथ वह सब चीजें मौके पर मिली है, जिसमें अनिल पिंटू के क्वार्टर में जब रेड मारी तो वह वहां अकेला था, तलाशी लेने पर कमरे से 20 मोबाइल फोन, दो वेंइग मशीनें, तीन इंजेक्शन सिंरीज, चार ग्राम हैरोईन(चिट्टा) तथा छह ग्राम चरस बरामद की गई।

बिलासपुर में हेल्पलाइन नंबर

  पुलिस-100        एंबुलेंस – 108

 शिशु जननी एंबुलेंस 102

चंबा-धरेल जंगल में भड़की आग

बुधवार सुबह करीब सवा दस बजे स्वारघाट के साथ लगते जिला सोलन के वन परिक्षेत्र कोहू के तहत आने वाले चंबा-धरेल जंगल में अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना में सैकड़ों जीव  बेघर हो गए, तो वहीं चीड़ के दर्जनों पेड़ व अन्य वन संपदा जलकर राख हो गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते करीब 20 बीघा जंगल जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों, दुकानदारों और फोरेस्ट कर्मचारियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन नयनादेवी से दमकम वाहन देरी से पहुंचने के चलते करीब 20 बीघा जंगल आग की भेंट चढ़ गया।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App