बीएड-एमएड कोर्स के लिए एग्जाम 15 जून से

By: Apr 8th, 2018 12:02 am

ऑफलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि चार मई

शिमला — हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से बीएड और एमएड कोर्स की परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। परीक्षाएं 15 जून से शुरू होनी हैं। इससे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से सेमेस्टर सिस्टम के साथ ही वार्षिक सिस्टम के तहत भी बीएड की परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। इसके तहत बीएड, एमएड के रेगुलर मोड के आधार पर दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ ही प्रदेश विवि के अंतराष्ट्रीय दूरवर्ती एवं मुक्त शिक्षा अध्ययन केंद्र के तहत चल रहे बीएड के पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षाएं 15 जून से होंगी।  छात्रों  के लिए इन कोर्सेज के परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय  की वेबसाइट www.hpuniv.nic.in पर उपलब्ध करवाए गए हैं। छात्र इस वेबसाइट पर जाकर अपने-अपने सेमेस्टर और ईयर से संबंधित परीक्षा फार्म ऑनलाइन डाउनलोड कर उन्हें ऑफलाइन भर सकता है। छात्रों को परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन नहीं होगी। फार्म  भरकर फीस जमा करवा इसे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के कार्यालय में भेजने के लिए चार मई तक का समय तय किया गया है। इस तय समय के बीच जो छात्र इस प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाएंगे, उनसे विश्वविद्यालय के नियमों के तहत विलंब शुल्क वसूला जाएगा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने बताया कि यह छात्रों की जिम्मेदारी होगी कि छात्र इस तय तिथि के बीच परीक्षा फार्म भरने की सभी तरह की प्रक्रिया को पूरा कर लें। किसी भी छात्र द्वारा भरा गया आधा-अधूरा परीक्षा फार्म प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से मान्य नहीं होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App