बीडीसी की बैठक में गूंजा सड़क-पानी-सेहत

By: Apr 28th, 2018 12:05 am

 नालागढ़ —बीडीसी नालागढ़ की बैठक में सड़क पानी स्वास्थ्य सहित आम लोगों की समस्याओं संबंधी विचार-विमर्श हुआ और बैठक में पहंुचे विभागीय अधिकारियों ने भी इन समस्याओं के निराकरण बारे सदस्यों को जानकारी प्रदान की गई। बीडीसी अध्यक्ष गुरब श सिंह चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में पिछले चार माह की आय-व्यय की भी पुष्टि की गई, जिसमें 28 सितंबर, 2017 से तीन जनवरी, 2018 तक सभी साधनों से आय 4,87,36,383 रुपए, जबकि इतना ही व्यय दिखाया गया है। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी व बीडीओ हेमचंद शर्मा, पंचायत निरीक्षक यशपाल जगोत्रा, वाइस चेयरमैन प्यारो देवी, सुरेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, बलबीर सिंह, संजीव कुमार, प्रवीण कुमारी, सोमा देवी, माया देवी, ममता देवी, अवतार सिंह, मूलराज, रामप्यारा, डा.राजेश, डा. डीआर ठाकुर, एसडीओ राजकुमार, डा. राजीव वालिया, शशिकांत, अमर सिंह चंदेल, टेक चंद ठाकुर, पीके मौदगिल, एसडीओ बाबूराज, बीएमओ डा. केडी जस्सल, शशिपाल ठाकुर सहित अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधियों सहित बीडीसी सदस्य उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार बीडीसी की बैठक में कई मुददों पर विस्तार से विमर्श हुआ। सदस्यों ने पानी, सड़कों, बिजली, स्वास्थ्य आदि की समस्याओं पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों के समक्ष इन्हें दुरुस्त करने की मांग उठाई।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App