बीपीएल सूची को लेकर एसडीएम से की शिकायत

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

भोरंज  – उपमंडल भोरंज में बीपीएल सूची को लेकर विभिन्न पंचायतों में धीरे-धीरे लोगों में गतिरोध उत्पन्न होना शुरू हो गया है। उसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बधानी में बीपीएल सूची को लेकर ग्रामीणों और पंचायत में ठन गई है। पंचायत की मनमानी को लेकर लोगों ने एसडीएम भोरंज को शिकायत कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत ने जिन लोगों को बीपीएल सूची में डाला है, वे अपात्र हैं। सभी प्राइवेट नौकरी करते हैं और सभी के पास चौपहिया वाहन हैं। यही नहीं, इन सभी के पिता सरकारी नौकरी से रिटायर्ड हैं। लोगों का मानना है कि पंचायत द्वारा लोगों का चयन गलत ढंग से किया गया है। वर्ष 2016 में भी तहसीलदार ने पंचायत में बीपीएल को लेकर सर्वे किया था, उस समय भी किसी को नहीं काटा गया था, लेकिन अब 13 नए लोगों को सूची में डालने से लोग भड़क गए हैं। इसकी शिकायत एसडीएम भोरंज से कर दी है। लोगों में वीरेंद्र, जमना, कमला, पवन, ब्रह्मदास व राज कुमार ने एसडीएम भोरंज को शिकायत सौंपी है और शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। इस संदर्भ में एसडीएम भोरंज विजय कुमार ने बताया कि उनके पास शिकायत आई है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App