बीपीएल से नाम कटने के बाद मौत से सवाल

By: Apr 24th, 2018 12:02 am

रिवालसर— बीपीएल सूचियों से नाम काटने को लेकर पंचायतों में चल रहे विवादों के बीच अब मंडी जिला की बरस्वाण पंचायत में बीपीएल के साथ एक व्यक्ति की मौत का विवाद जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरस्वाण में बीपीएल सूची से नाम हटाने का सदमा न झेल पाने के कारण ग्रामीण की मौत ही हो गई। 22 अप्रैल को ग्राम पंचायत बरस्वाण की ग्राम सभा की बैठक में पनोलू वार्ड  के रेवती नंदन पुत्र जानकु उम्र 62 साल का नाम सूची से काट दिया गया। रेवती नंदन कई वर्षो से बीपीएल में शामिल था, लेकिन ग्राम सभा से घर लौटते समय रास्ते में ही उसकी सदमे से मौत हो गई। रेवती नंदन को लोगों ने सीएचसी रिवालसर भी पहुंचाया, लेकिन  चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमा देवी व पुत्र कमल कौशल ने पंचायत प्रधान, सचिव व सर्वेक्षक को रेवती नंदन की मौत का जिम्मेदार ठहराया है।    मृतक की पत्नी सोम देवी व पुत्र कमल का कहना है कि ग्राम सभा के दौरान किसी भी व्यक्ति ने रेवती नंदन को हटाने का प्रस्ताव नहीं किया था। मगर ग्राम सभा की बैठक के बाद स्थानीय पंचायत प्रधान व 30-35 लोगों की जुंडली ने रेवती नंदन के परिवार को सूची से हटाकर इसकी सूचना उसके पिता को दे दी। बस इसी तनाव को वह झेल नहीं सके और यही उसकी मौत का कारण बन गया। रेवती नंदन के पुत्र कमल व गांव से के तारा चंद, कर्म सिंह, भागीरथ, जीत राम व दिला राम ने रेवती नंदन सहित कई लोगों ने इस मामले की लिखित शिकायत अब उपायुक्त मंडी व एसपी मंडी को भेजी है।  पंचायत के पूर्व प्रधान प्रेम सागर ने जिला प्रशासन व सरकार से पीडि़त परिवार को न्याय व आर्थिक मदद देने की भी मांग की है। लोगों ने चेतावनी भी दी है कि अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो लोगों को मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पडे़गा। वहीं स्थानीय पंचायत प्रधान निर्मला देवी  ने ग्रामीणों के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा ने ही रेवती नंदन के नाम को काटने का प्रस्ताव किया था। इसमें पंचायत प्रधान की कोई भूमिका नहीं है।

पहले से सुर्खियों में है पंचायत

बता दें कि बरस्वाहण पंचायत बीपीएल सर्वे को लेकर पिछले कई हफ्तों से सुर्खियों में है। पंचायत के कई लोग बीपीएल चयन व सर्वे पर अंगुली उठाते हुए प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं।

मामले की करवाएंगे जांच

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अभी तक इस तरह का मामला ध्यान में नहीं आया है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो इसकी जांच करवाई जाएगी।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App