बीपीएल… 623 इन, 773 आउट 

By: Apr 18th, 2018 12:05 am

ऊना में तीसरे चरण में 59 ग्राम पंचायतों में सजी ग्राम सभाएं, 41 का कोरम पूरा

ऊना – बीपीएल चयन के लिए जिला की पंचायतों में आयोजित हुई ग्राम सभाओं में 773 लोगों के नाम बीपीएल सूची से हटाए गए हैं। वहीं, इस दौरान 623 नए लोगों को बीपीएल सूची में स्थान मिला है। तीसरे चरण की ग्राम सभाओं के तहत जिला की 59 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं आयोजित हुई। इसमें 41 पंचायतों में कोरम पूरा हुआ। कोरम पूरा होने के चलते पंचायतों से बीपीएल सूची से नाम हटाए गए। वहीं, नए लोगों को भी बीपीएल सूची में स्थान मिला है। 15 अप्रैल को जिला के तहत विकास खंड अंब की 13 में से 12, बंगाणा की 11 में से आठ, गगरेट की 11 में से 11, हरोली की 11 में से तीन तथा ऊना की 13 में से सात पंचायतों में कोरम पूरा हुआ है। अंब विकास खंड में बीपीएल सूची से 354 परिवारों को हटाया गया तथा 204 को जोड़ा गया। जबकि बंगाणा विकास खंड में जहां 83 अपात्रों को बीपीएल सूची से हटाया गया। वहीं, 83 को ही जोड़ा गया। इसी तरह जहां विकास खंड गगरेट में 206 नाम बीपीएल से काटे गए। 206 लोगों को बीपीएल सूची में जोड़ा गया। हरोली विकास खंड में भी 34 बीपीएल आपात्र परिवारों को हटाया गया। जबकि 35 पात्र बीपीएल परिवारों को जोड़ा गया तथा ऊना विकास खंड में भी 96 परिवारों को बीपीएल सूची से हटाया। जबकि 95 पात्र को बीपीएल सूची जोड़ा गया। उल्लेखनीय है कि जिला में 90 दिवसीय बीपीएल कार्य योजना के तहत बीपीएल सूचियों से अपात्र परिवारों को हटाने और पात्र परिवारों को जोड़ने का कार्य चल हुआ है। 22 अप्रैल को जिला में शेष पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा बैठकों के लिए पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। जिनकी देखरेख में ही बीपीएल सूची को दुरूस्त किया जा रहा है।

इन पंचायतों में नहीं हुआ कोरम पूरा

विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत अंब, ऊना विकास खंड की ग्राम पंचायत अजनोली, बरनोह, लोअर कोटला कलां, कुरियाला, मदनपुर और समूरकलां, हरोली में सिंगा, छत्तरपुर, बदसाली, भडूरी, रोड़ा, बाथू, कर्मपुर और बंगाणा में मुछाली, जसाना, सुकरीया पंचायत में कोरम पूरा नहीं हुआ है।

जीवनसंगी की तलाश हैतो आज ही भारत  मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें– निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन करे!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App