ब्रिटेन के राजनयिक ने स्वर्ण मंदिर को बताया मस्जिद

By: Apr 25th, 2018 12:02 am

लंदन— ब्रिटिश राजनयिक सर साइमन मैकडोनाल्ड ने स्वर्ण मंदिर को मस्जिद कहने पर माफी मांग ली है। दरअसल, साइमन ने अपने एक ट्वीट में स्वर्ण मंदिर को स्वर्ण मस्जिद लिख दिया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया में उनकी काफी आलोचना हुई। ब्रिटेन की सिख फेडरेशन ने उन्हें सिख समुदाय से माफी मांगने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया था। मैक्डोनाल्ड ने लिखा कि मैं गलत था, मैं माफी मांगता हूं। मुझे उसे स्वर्ण मंदिर या श्री हरमंदिर साहिब ही बुलाना चाहिए था। ब्रिटिश सिख फेडरेशन के मुखिया भाई अमरिक सिंह ने कहा कि एक बड़े पद पर बैठे अधिकारी से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं की जा सकती। ये दर्शाता है कि इतनी ऊंचे पद पर रहने वाला कितना कम जानकारी वाला हो सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी गलती के लिए सिर्फं मानने और माफी मांगने से काम नहीं चलेगा। हम चाहते हैं कि ब्रिटिश सरकार जिम्मेदारी के साथ अपने अधिकारियों में ये अज्ञानता खत्म करे वर्ना इस तरह की गलतियां होती रहेंगी। इसके अलावा हमारे साथ नफरत और बुरे व्यवहार का सिलसिला जारी रहेगा। मैक्डोनाल्ड 23 अप्रैल को भारत आए थे। अपने दौरे में उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की। वहीं, रात को उन्होंने पंजाब के गवर्नर वीपी सिंह बडनोर के साथ क्वीन एलिजाबेथ की बर्थडे पार्टी में भी हिस्सा लिया था।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App