भरमौर में सीवरेज का चैंबर लीक

By: Apr 27th, 2018 12:07 am

भरमौर – जनजातीय उपमंडल मुख्यालय भरमौर में सीवरेज लीकेज समस्या थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को बाडी गांव से होकर मलकौता की ओर जाने वाले पैदल रास्ते के बीच सीवरेज का चैंबर लीक हो गया है। जिस कारण पैदल राहगीरों को बदबूदार माहौल से होकर गुजरना पड रहा है। अहम है कि गत दिनों उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित चौरासी मंदिर के मुख्य द्वार के पास सीवरेज की लीकेज का मामला सामने आया था। लिहाजा यहां पर लगातार सीवरेज लीकेज के आ रहे मामलों के चलते पूरी योजना को रिव्यू कर मरम्मत कार्य करने की मांग स्थानीय लोगों की ओर से प्रमुखता के साथ उठाई है। उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षो से उपमंडल मुख्यालय भरमौर की सीवरेज व्यवस्था बुरी तरह से लडखड़ा गई है। जिसकी एक बड़ी बजह सीवरेज लाईन में कपडों समेत अन्य वस्तुओं को फैंकना सामने आई है। कपड़े और अन्य वस्तुओं के सीवरेज में फैंकने के चलते ब्लॉकेज हो जाती है और इसकी बजह से आए दिन लीकेज होने की बातें सामने आ रही है। हालांकि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग इस बावत आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए ऐसी वस्तुएं न डालने की बात कह चुका है। बावजूद इसके आए दिन उपमंडल मुख्यालय व इसके आसपास के इलाके में सीवरेज लीकेज हो रही है। उधर, ताजा घटनाक्त्रम में भरमाणी माता मंदिर की ओर जाने वाले पैदल रास्ते में लीकेज होने के चलते लोगों का यहां से गुजरना भी मुशिकल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मलकौता गांव के अधिकतर ग्रामीण इसी रास्ते से होकर उपमंडल मुख्यालय भरमौर तक पहुंचते है। लिहाजा सीवरेज का गंदा पानी रास्ते पर बहने के चलते चलना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों ने आईपीएच और प्रशासन से मांग की है कि योजना को रिव्यू कर इसका बेहतरीन संचालन के लिए कदम उठाए जाएं।

अपने सपनों के जीवनसंगी को ढूँढिये भारत  मैट्रिमोनी पर – निःशुल्क  रजिस्ट्रेशन!


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App